Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Nov, 2024 08:46 AM
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू नतमस्तक हुए और परिक्रमा करते हुए दिव्य श्लोकों का श्रवण किया व देश की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सूचना केंद्र में प्रबंधक इकबाल सिंह मुखी,...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू नतमस्तक हुए और परिक्रमा करते हुए दिव्य श्लोकों का श्रवण किया व देश की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सूचना केंद्र में प्रबंधक इकबाल सिंह मुखी, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह, रणधीर सिंह ने साहू को धार्मिक चित्र और पुस्तकों का सैट देकर सम्मानित किया। इसके बाद तोखन साहू ने कहा कि भगवान के इस घर में आकर उन्हें बहुत खुशी मिली है, क्योंकि स्वर्ण मंदिर हर भारतीय के लिए आस्था का स्थान है।
उन्होंने 6 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन को लेकर कहा कि विरोध करने का अधिकार सबको है, लेकिन ये सब करने से पहले बात करना जरूरी है, अगर बात नहीं बनती तो हमें विरोध प्रदर्शन के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम मोगा जिले से आ रहे हैं, जहां किसान पराली नहीं जला रहे हैं और पर्यावरण काफी स्वच्छ है। उन्होंने कहा कि आजकल मशीनरी हर जगह उपलब्ध है, इसलिए किसान इसका लाभ उठाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग दे सकते हैं।