Edited By Prachi Sharma,Updated: 17 Dec, 2023 08:43 AM
ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार को भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को प्रसिद्ध पाहिली भोग
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (वार्ता) : ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार को भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को प्रसिद्ध ‘पाहिली भोग’ (ताजा कटी हुई फसलों से बना विशेष मीठा केक) चढ़ाया गया।
यह चढ़ावा एक महीने तक जारी रहेगा और 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन समाप्त होगा। मंदिर के कपाट आज तड़के 2 बजे खोले गए और मंगल आरती, अबकाश, माइलुम, रोसहोमा और सूर्य पूजा से शुरू होने वाली दैनिक रस्में पूरी की गई।