Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 Dec, 2024 07:16 AM
सेवानिवृत्त कमिश्नर एस.आर. लद्धड़ सहित 397 श्रद्धालुओं ने डेरा बाबा नानक कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बटाला (बेरी): सेवानिवृत्त कमिश्नर एस.आर. लद्धड़ सहित 397 श्रद्धालुओं ने डेरा बाबा नानक कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए।
494 श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शनों की अनुमति दी गई थी, लेकिन 147 श्रद्धालु किन्हीं कारणों से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने से वंचित रह गए।
डेरा बाबा नानक की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए आलीशान पैसेंजर टर्मिनल और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों हेतु पहुंचे सेवानिवृत्त कमिश्नर एस.आर. लद्धड़ के अतिरिक्त रविंदर सिंह धालीवाल जालंधर, तेजिंदर सिंह चाहत, सिमर कौर, रमन कुमार, दलजीत कौर, श्वेता मेहता, राकेश मोहन सेवानिवृत्त प्रिंसीपल, सुखबीर पाल, इंद्रजीत कौर धालीवाल, मनिंदर आदि ने दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि आज पहली बार श्री गुरु नानक देव जी की चरण छो प्राप्त धरती गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन कर अपना जीवन सफल बनाया है।