Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Oct, 2024 07:30 AM
जारी शारदीय नवरात्रों के दौरान हर दिन मां भगवती के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि 6 नवरात्रों के दौरान 2.56 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): जारी शारदीय नवरात्रों के दौरान हर दिन मां भगवती के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि 6 नवरात्रों के दौरान 2.56 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। पहले से बुकिंग करवा कर पहुंचे श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सहित बैटरी कार सेवा का भी आनंद उठा रहे हैं।
पंजीकरण कछ से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 44,800, दूसरे नवरात्र पर 37,700, तीसरे नवरात्र पर 47,500, चौथे नवरात्र पर 46,092, पांचवें नवरात्र पर 40,006 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। तो भी मंगलवार को छठे नवरात्र पर 40698 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था।
यात्रा में बढ़ोतरी के चलते वैष्णो देवी यात्रामार्ग सहित कटड़ा में कार्य करने वाले व्यापारी काफी उत्साहित है नजर आ रहे हैं।