mahakumb
budget

इस मंदिर में मूषकराज पर नहीं मयूर पर सवार हैं बप्पा

Edited By Jyoti,Updated: 03 Sep, 2022 04:30 PM

shri mayureshwar morgaon maharashtra

जैसे कि सब जानते हैं कि गणेशोत्सव चल रहा है। इस दौरान गणेश जी की पूजा का अधिक महत्व है। इस पावन अवसर पर लोग देशभर में स्थित गणपति बप्पा के विभिन्न मंदिरों में इनके दर्शनों के लिए जाते हैं। तो ऐसे में हम आपको बप्पा के खास मंदिर से ही अवगत

शास्त्रों की बात, जानें धर्म ेके साथ
जैसे कि सब जानते हैं कि गणेशोत्सव चल रहा है। इस दौरान गणेश जी की पूजा का अधिक महत्व है। इस पावन अवसर पर लोग देशभर में स्थित गणपति बप्पा के विभिन्न मंदिरों में इनके दर्शनों के लिए जाते हैं। तो ऐसे में हम आपको बप्पा के खास मंदिर से ही अवगत करवाने जा रहे हैं, जिसकी कोई एक विशेषता नहीं बल्कि कई विशेषताएं हैं। तो चलिए बताते हैं कौन सा है ये मंदिर- 
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh utsav 2022 maharashtra, shri mayureshwar morgaon, shri mayureshwar morgaon maharashtra, shri mayureshwar maharashtra, Ashtavinayak, Mayureshwar Ganpati Temple Morgaon, मयूरेश्वर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, Dharm
महाराष्ट्र के मोरगांव में करहा नदी के किनारे मयूरेश्वर मंदिर बसा है।  मोरगांव का ये मंदिर अष्टविनायक के आठ प्रमुख मंदिरों में से एक है, जहां भगवान गणेश मयूरेश्वर स्वरूप में विराजमान हैं। बताया जाता है 'मोरेश्वर' भगवान गणेश के अष्टविनायक मंदिरों में से एक है।  लोक मत के अनुसार कहा जाता है कि यहां पहले गणपति जी के मूर्ति छोटी थी, लेकिन अगर अब देखा जाए तो ये मूर्ति बड़ी दिखाई देती है। शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने श्रीगणेश के हर युग के अवतार की भविष्यवाणी की थी, मयूरेश्वर भगवान गणेश जी का त्रेतायुग का अवतार है। इस अवतार में भगवान का वाहन मोर था इसलिए इस मूर्ति को मयूरेश्वर के नाम से जाना जाता है।
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh utsav 2022 maharashtra, shri mayureshwar morgaon, shri mayureshwar morgaon maharashtra, shri mayureshwar maharashtra, Ashtavinayak, Mayureshwar Ganpati Temple Morgaon, मयूरेश्वर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, Dharm
आपको बता दें इस जगह का नाम मोरगांव इसलिए पड़ा क्योंकि एक समय पर ये क्षेत्र मोर के जैसा आकार लिए हुए था। इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि एक समय पर इस क्षेत्र में बडी संख्या में मोर पाए जाते थे। इसी कारण से ये जगह मोरगांव के नाम से प्रसिद्ध हुआ।इस मंदिर के चारों कोनों में मीनारें और लंबे पत्थरों की दीवारें हैं। मंदिर के चार द्वार हैं जिन्हें चारों युग, सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग का प्रतीक माना जाता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
पूर्वी द्वार पर राम और सीता की छवि जो कि धर्म, कर्तव्य की प्रतीक मानी जाती है, दक्षिणी द्वार पर शिव-पार्वती की मूर्ति जो कि धन और प्रसिद्धि की प्रतीक मानी जाती है, पश्चिमी द्वार पर कामदेव-रति जो कि इच्छा, प्यार और ख़ुशी के प्रतीक माने जाते हैं और उत्तरी द्वार पर वराह और देवी माही जो कि मोक्ष और शनि ब्रह्म के प्रतीक के रूप में माने जाते हैं।
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh utsav 2022 maharashtra, shri mayureshwar morgaon, shri mayureshwar morgaon maharashtra, shri mayureshwar maharashtra, Ashtavinayak, Mayureshwar Ganpati Temple Morgaon, मयूरेश्वर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, Dharm
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी देवताओं को दैत्यराज सिंधु के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान गणेश ने मयूरेश्वर का अवतार लिया था।। तो वहीं एक पौराणिक कथा के अनुसार इस मंदिर के बारें में कहा जाता है कि भगवान शिव और नंदी इस मंदिर क्षेत्र में विश्राम के लिए रुके थे। नंदी को ये स्थान इतना भाया कि उन्होंने यहां से जाने से मना कर दिया और यहीं ठहर गए, तबसे उनकी प्रतिमा यही स्थापित है। शिव के नंदी और गणपति के मूषक, दोनों ही मंदिर के रक्षक के रूप में यहां उपस्थित हैं। मंदिर में गणेशजी बैठी मुद्रा में विराजमान हैं। कहा जाता है कि प्रारंभ में ये मूर्ति आकार में छोटी थी, परंतु दशकों से इस पर सिन्दूर लगाने के कारण यह अब इतनी बड़ी दिखती है। ऐसी भी मान्यता है कि स्वयं ब्रह्मा जी ने इस मूर्ति को दो बार पवित्र किया है जिसने यह अविनाशी हो गई है। ये क्षेत्र भूस्वानंद के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ होता है- "सुख समृद्ध भूमि"। यहां गणेश चतुर्थी को गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh utsav 2022 maharashtra, shri mayureshwar morgaon, shri mayureshwar morgaon maharashtra, shri mayureshwar maharashtra, Ashtavinayak, Mayureshwar Ganpati Temple Morgaon, मयूरेश्वर मंदिर, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu Teerth Sthal, Dharm
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!