Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Sep, 2024 08:26 AM
श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पंजाब भर में श्री राम लीला, श्री राम दरबार, दशहरा, श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा, जगराता, चौकी, कीर्तन दरबार तथा मासिक राशन वितरण करने वाली संस्थाओं को
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालन्धर (पांडे): श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पंजाब भर में श्री राम लीला, श्री राम दरबार, दशहरा, श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा, जगराता, चौकी, कीर्तन दरबार तथा मासिक राशन वितरण करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए जालन्धर-फगवाड़ा जी.टी. रोड पर स्थित होटल क्लब कबाना में 29 सितम्बर प्रातः 9 बजे होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सम्बन्ध में कमेटी के पदाधिकारियों ने समारोह स्थल पर पहुंच कर तैयारियों संबंधी विचार-विमर्श किया।
कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा तथा समारोह के प्रोजैक्ट डायरैक्टर वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले राम भक्तों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। समारोह में शामिल होने वाली प्रत्येक संस्था को एक-एक स्मृति चिन्ह तथा उनके 3 प्रतिनिधियों को रोजाना प्रयोग में आने वाली सामग्री युक्त एक-एक बैग व सम्मान पत्र दिया जाएगा। समारोह में शामिल होने वाले सभी राम भक्तों का मैडीकल चैकअप माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। सभी राम भक्तों के लिए सुबह का नाश्ता तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
समारोह के लिए होटल क्लब कबाना के मालिक गोपाल कृष्ण चोढा, मनोज चोढा, अनिल चोढा, ज्वाइंट एम.डी. हेमन्त सूरी, सी.ई.ओ. गुरप्रीत सिंह द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। समारोह संबंधी अधिक जानकारी के लिए हेमन्त शर्मा के फोन नम्बर 98159-61041 या सुमेश आनन्द के फोन नम्बर 98724 -04346 तथा रवीश सुगन्ध से सम्पर्क कर सकते हैं। समारोह स्थल पर तैयारियों सम्बन्धी विचार-विमर्श के दौरान मुख्य रूप से विनोद अग्रवाल, सुमेश आनन्द, प्रिंस अशोक ग्रोवर, यशपाल सफरी, अनिल नैयर, पवन भोढी, सुनील शर्मा, मट्टू शर्मा, मनमोहन कपूर, प्रदीप छाबड़ा, गौरव महाजन, हेमन्त सूरी, प्रवीण कोहली, अमित तलवाड़, संजीव देव शर्मा, डिम्पल सूरी, कुन्दन, अजमेर सिंह बादल, कृष्ण लाल शर्मा, अमर नाथ यादव, राजीव जैन आदि शामिल हुए।