श्रीनाथजी और औरंगजेब का क्या है संबंध? जानने के लिए करिए क्लिक

Edited By Jyoti,Updated: 04 Sep, 2022 11:58 AM

shrinathji temple

​​​​​​​“राजस्थान” भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है जो अपने किलों, विरासतों अथवा पवित्र तीर्थों की वजह से देश के अतिरिक्त विदेशों में भी प्रख्यात है। आज हम आपको इस प्रख्यात राज्य के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
“राजस्थान” भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है जो अपने किलों, विरासतों अथवा पवित्र तीर्थों की वजह से देश के अतिरिक्त विदेशों में भी प्रख्यात है। आज हम आपको इस प्रख्यात राज्य के एक ऐसी मंदिर में बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल राजस्थान के लोगों के लिए बल्कि अन्य राज्यों, देश व विदेश के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र है।

बता दें हम बात कर रहे हैं अरावली के पास स्थित बनास नदी के किनारे नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर की, जिसे भारत देश के प्रमुख मंदिर तीर्थस्थल में गिना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रीनाथजी मंदिर में श्री कृष्ण अपने बाल अवतार में विराजित हैं। मंदिर उदयपुर से केवल 45 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर को देश-विदेश में प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है। तो आइए जानते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें- 

PunjabKesari Shrinathji Temple nathdwara, Nathdwara, nathdwara temple, shrinathji temple rajasthan, nathdwara mandir, nathdwara temple history, mystery of nathdwara, nathdwara temple rajasthan, Dharm, Punjab Kesari

मंदिर से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं व किंवदंतियों के अनुसार ये उस समय की बात है जब मुगल शासक औंरगजेब मूर्ति पूजा के विरूध हुआ करता। उसने अपने शासनकाल में समस्त मंदिरों को तुड़वाने का आदेश जारी किया था। इस कड़ी में जब वह श्रीनाथ मंदिर पहुंचा तो उसे मंदिर तो मिला परंतु मंदिर में स्थापित कोई मूर्ति नहीं। दरअसल कथाओं के अनुसार औंरगजेब द्वारा जब इस मंदिर की तोड़-फोड़ का कार्य शुरू हुआ तो मंदिर के पुजारी दामोदर जी ने श्री नाथ जी को औरंगजेब के सैनिकों के हाथ लगने से पहले मंदिर के बाहर निकाल लिया और वो मूर्ति लेकर चले गए। बता दें दामोदर दास जी वल्लभ संप्रदाय के थे और वल्लभाचार्य के वंशज थे।

PunjabKesari ​​​​​​​Shrinathji Temple nathdwara, Nathdwara, nathdwara temple, shrinathji temple rajasthan, nathdwara mandir, nathdwara temple history, mystery of nathdwara, nathdwara temple rajasthan, Dharm, Punjab Kesari

इसके बाद वो श्रीनाथ जी की मूर्ति को बैलगाड़ी में रखकर राजाओं के चक्कर लगाने लगे और उनके आगे मंदिर बनवाने का आग्रह करने लगे। लेकिन औरंगजेब के डर की वजह से किसी ने भी उनके प्रस्ताव को स्वीकारा नहीं। अंत में दामोदर दास बैरागी ने मेवाड़ के राजा राणा राजसिंह के पास संदेश भिजवाया, जिन्होंने दामोदर जी के आग्रह को स्वीकार कर लिया। इसका एक कारण राणा राजसिंह और औरंगजेब की दुश्मनी थी। 

PunjabKesari ​​​​​​​Shrinathji Temple nathdwara, Nathdwara, nathdwara temple, shrinathji temple rajasthan, nathdwara mandir, nathdwara temple history, mystery of nathdwara, nathdwara temple rajasthan, Dharm, Punjab Kesari

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

इससे जुड़ी किंवदंती के अनुसार किशनगढ़ की राजकुमारी चारुमति से विवाह करने के लिए औरंगबेज ने प्रस्ताव भेजा तो वह प्रस्ताव सुन चारुमति ने इनकार कर दिया। जब राणा राजसिंह को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शीघ्र राजकुमारी से विवाह कर लिया। जिस कारण राणा राजसिंह और औरंगबेज एक-दूसरे के शत्रु बन गए। इतना ही नहीं उन्हें युद्ध के लिए चुनौती भी दी थी। 

PunjabKesari ​​​​​​​Shrinathji Temple nathdwara, Nathdwara, nathdwara temple, shrinathji temple rajasthan, nathdwara mandir, nathdwara temple history, mystery of nathdwara, nathdwara temple rajasthan, Dharm, Punjab Kesari

श्रीनाथ जी की मूर्ति के चलते एक बार फिर राणा राजसिंह को औरंगजेब को ललकारने का मौका मिला जिसका उन्होंने बाखूबी फायदा उठाया। राणा राजसिंह ने औरंगबेज को सरेआम चुनौती दी और कहा कि उनके होते हुए श्रीनाथजी की मुर्ति को कोई छू भी नहीं सकता और मंदिर तक पहुंचने से पहले औरंगजेब को एक लाख राजपूतों से निपटना होगा।

PunjabKesari ​​​​​​​Shrinathji Temple nathdwara, Nathdwara, nathdwara temple, shrinathji temple rajasthan, nathdwara mandir, nathdwara temple history, mystery of nathdwara, nathdwara temple rajasthan, Dharm, Punjab Kesari

बताया जाता है कि उस वक्त श्रीनाथ जी की मूर्ति बैलगाड़ी में जोधपुर के निकट चौपासनी गांव में थी और चौपासनी गांव में कई महीने तक बैलगाड़ी में ही श्रीनाथजी की मूर्ति की उपासना की गई थी। ऐसा माना जाता है जिस स्थान पर उस बैलगाड़ी को खड़ा कर रखा था उसी स्थान पर श्रीनाथजी का यह मंदिर बनवाया गया। 

PunjabKesari ​​​​​​​Shrinathji Temple nathdwara, Nathdwara, nathdwara temple, shrinathji temple rajasthan, nathdwara mandir, nathdwara temple history, mystery of nathdwara, nathdwara temple rajasthan, Dharm, Punjab Kesari

तो वहीं कोटा से करीब 10 किमी दूर श्री नाथ जी के चरण चिन्ह आज भी उस स्थान पर मौजूद हैं, जिसे वर्तमान समय में चरण चौकी के नाम से जाना जाता है। 

बताया जाता है इसके बाद मूर्ति को चौपासनी से सिहाड़ लाया गया। दिसंबर 1671 को सिहाड़ गांव में श्रीनाथ जी की मूर्ति का स्वागत करने के लिए राणा राजसिंह खुद गांव में आए थे। बता दें ये सिहाड़ गांव उदयपुर से 30 मील एवं जोधपुर से लगभग 140 मील की दूरी पर है जिसे नाथद्वारा के नाम से जाना जाता है। फरवरी 1672 को मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और श्री नाथ जी की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई, तब से लेकर वर्तमान तक श्रीनाथ जी भक्तों की आस्था का केंद्र माने जाते हैं। 

PunjabKesari kundlitv

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!