Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Nov, 2024 12:46 PM
![shubh muhurat 2024](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_07_26_209295918 shubhmuhurat2-ll.jpg)
सनातन धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत करने से पहले शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखा जाता है। इस बार 12 नवंबर यानी आज के दिन देवउठनी एकादशी पड़ रही है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vivah Muhurat November 2024: सनातन धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत करने से पहले शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखा जाता है। इस बार 12 नवंबर यानी आज के दिन देवउठनी एकादशी पड़ रही है। देवउठनी एकादशी से ही विवाह और अन्य सभी शुभ कार्य शुरु हो जाते हैं क्योंकि इस दिन से श्री हरि चार महीने की योग निद्रा से जाग जाते हैं। आज से ही मुंडन, शुभ विवाह, गृह प्रवेश, सगाई आदि जैसे मांगलिक कार्यों के मुहूर्त आरंभ होंगे। हिंदू मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में विवाह करने से दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। शुभ मुहूर्त में मांगलिक काम करने से जीवन में ग्रह दोषों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं साल 2024 के नवंबर और दिसंबर महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त की कौन-कौन सी तिथियां पड़ रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_13_305043650 shubh-muhurat2.jpg)
Shubh Muhurat for Marriage in November 2024 नवंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त
तारीख तिथि और नक्षत्र विवाह मुहूर्त
नवंबर 12 द्वादशी और उत्तराभाद्रपद सायं 04:04 से 07:10 तक
नवंबर 13 त्रयोदशी और रेवती दोपहर 03:26 से रात्रि 09:48 तक
नवंबर 16 द्वितीया और रोहिणी प्रातः 11:48 से अगले दिन 06:47 तक
नवंबर 17 द्वितीया, तृतीया और रोहिणी, मृगशिरा प्रातः 06:47 से अगले दिन प्रातः 06:4 तक
नवंबर 18 तृतीया और मृगशिरा प्रातः 06:48 से प्रातः 07:56 तक
नवंबर 22 अष्टमी और मघा रात्रि 11:44 से अगले दिन प्रातः 06:51 तक
नवंबर 23 अष्टमी और मघा प्रातः 06:51 से प्रातः 11:42 तक
नवंबर 25 एकादशी और हस्त रात्रि 01:01 से अगले दिन प्रातः 06:53 तक
नवंबर 26 एकादशी और हस्त प्रातः 06:53 से अगले दिन प्रातः 04:35 तक
नवंबर 28 त्रयोदशी और स्वाती प्रातः 07:36 से अगले दिन प्रातः 06:54 तक
नवंबर 29 त्रयोदशी और स्वाती प्रातः 06:54 से अगले दिन प्रातः 08:39 तक
![PunjabKesari Vivah Muhurat November 2024](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_13_304106345 shubh-muhurat1.jpg)
Shubh Muhurat for Marriage in December 2024 दिसंबर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त
तारीख तिथि और नक्षत्र विवाह मुहूर्त
दिसंबर 4 चतुर्थी और उत्तराषाढ़ा सायं 05:15 से अगले दिन रात्रि 01:02 तक
दिसंबर 5 पंचमी और उत्तराषाढ़ा दोपहर 12:49 से सायं 05:26 तक
दिसंबर 9 नवमी और उत्तराभाद्रपद दोपहर 02:56 से अगले दिन रात्रि 01:06 तक
दिसंबर 10 दशमी, एकादशी और रेवती रात्रि 10:03 से अगले दिन प्रातः 06:13 तक
दिसंबर 14 चतुर्दशी और रोहिणी प्रात: 07:04 से सायं 04:58 तक
दिसंबर 15 पूर्णिमा और मृगशिरा प्रातः 03:42 से अगले दिन प्रातः 07:04 तक
![PunjabKesari Vivah Muhurat November 2024](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_15_306814634shubh-muhurat-4.jpg)