Edited By Sarita Thapa,Updated: 10 Jan, 2025 03:09 PM
![shubh sanket](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_15_08_136693313shubhsanket-ll.jpg)
Shubh Sanket: सनातन धर्म में हर एक जीवन का एक अलग महत्व होता है। हर जीवन में ईश्वर का वास माना गया है। इनमें से कुछ जीव ऐसे भी हैं, जो पूजनीय होते हैं। हर जीव किसी न किसी बात का संकेत देते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shubh Sanket: सनातन धर्म में हर एक जीवन का एक अलग महत्व होता है। हर जीवन में ईश्वर का वास माना गया है। इनमें से कुछ जीव ऐसे भी हैं, जो पूजनीय होते हैं। हर जीव किसी न किसी बात का संकेत देते हैं। घर में किसी जीव का आने शुभ माना जाता है तो कुछ जीव अशुभ फल देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है, जो व्यक्ति के जीवन को कई तरह से प्रभावित करते हैं। माना जाता है कि घर में की जीवों के आने से धन लाभ होता है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं घर में इन जीवों का दिखना क्या देता है संकेत।
काली चीटियों का झुंड
घर में काली चीटियों का आना बहुत शुभ माना जाता है। अगर अचानक घर में बहुत सारी काली चीटियों का झुंड दिखने लग जाएं, तो समझ लें कि धन लाभ हेने वाला है। काली चीटियों को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। साथ ही जिस घर में काली चीटियां झुंड में आती हैं उस घर से दरिद्रता दूर होती है और सुख- शांति का वास होता है।
![PunjabKesari Shubh Sanke](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_05_164284658shubh-sanket1.jpg)
तितली का आना
घर में तितली का आना बहुत अच्छा संकेत माना जाता है। अगर तो घर में आई तितली के पंख रंगीन है, तो समझ जाएं कि लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। वहीं तितली के पंख काले हैं, तो व्यापार और कारोबार में मनचाहे लाभ मिलने की संभावना होती है।
![PunjabKesari Shubh Sanke](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_05_166159777shubh-sanket3.jpg)
छिपकली का दिखना
घर में छिपकली का दिखना अच्छा माना जाता है। छिपकलियों के दिखने से घर में खुशहाली आती है और व्यापार में धन लाभ होता है। अगर घर की दीवार पर छिपली चिपकी हुई है, तो इसका मतलब है कि बहुत जल्द कोई न कोई खुशखबरी मिल सकती है।
![PunjabKesari Shubh Sanke](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_05_165065955shubh-sanket2.jpg)
तोते का आना
घर में तोता आना भी बहुत अच्छा संकेत माना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, तोते का घर में आना बहुत शुभ होता है। साथ ही तोता कामदेव का वाहन माना जाता है। अगर घर में अचानक तोता आ जाए तो यह इस बात का संकेत है कि कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।
![PunjabKesari Shubh Sanke](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_05_166940998shubh-sanket4.jpg)