उदय हुआ शुक्र, इन तारिखों पर किए जा सकेंगे शुभ काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jun, 2020 07:26 AM

shukra grah ka uday

कल 9 जून, मंगलवार सुबह 6.03 पर पूर्व दिशा में शुक्र ग्रह उदय हो गए हैं। बैंड, बाजा, बारात से लेकर मांगलिक और शुभ काम भी आरंभ हो गए हैं। 30 मई, शनिवार को शुक्र अपनी ही राशि वृष में अस्त हुए थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukra Grah Ka Uday: कल 9 जून, मंगलवार सुबह 6.03 पर पूर्व दिशा में शुक्र ग्रह उदय हो गए हैं। बैंड, बाजा, बारात से लेकर मांगलिक और शुभ काम भी आरंभ हो गए हैं। 30 मई, शनिवार को शुक्र अपनी ही राशि वृष में अस्त हुए थे। तभी से सभी मंगलमय कामों पर रोक लगी हुई थी। अब विवाह, सगाई, रोका, गृह प्रवेश, मुण्डन, नए काम का आरंभ और यज्ञोपवीत जैसे शुभ काम किए जा सकते हैं। वर्तमान समय में देव गुरु बृहस्पति अपने उच्च रस्मों के साथ चलायमान है इसलिए हर मंगलमय काम में उनका आशीष रहेगा।

PunjabKesari  Shukra Grah Ka Uday
29 जून को आषाढ़ शुक्ल नवमी के दिन गुप्त नवरात्रि का समापन होगा। इस दिन आखा तीज है, इसे भड़ली नवमी भी कहा जाता है। ये शुभ दिन साल के 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक है।

PunjabKesari  Shukra Grah Ka Uday

इस दिन हिंदू पंचांग देखे बिना कभी भी कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। भारत में इस दिन बहुत सारे जोड़े विवाह बंधन में बंधते हैं।

PunjabKesari  Shukra Grah Ka Uday

1 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसी दिन से चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा। 4 महीने तक सभी मांगलिक कामों पर विराम लग जाएगा। 25 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर देव जागृत होंगे, फिर से शुभ कामों का आरंभ हो जाएगा।
PunjabKesari  Shukra Grah Ka Uday

2020 में शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त  
जून -
11, 13, 15, 16, 25, 27, 29 और 30
नवंबर- 25, 27 और 30
दिसंबर- 1, 7, 9, 10 और 11

PunjabKesari  Shukra Grah Ka Uday

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!