Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Jan, 2025 06:34 AM
Shukra Nakshatra Gochar 2025: 17 जनवरी को विघ्न हरण मंगल करण श्री गणपति महाराज के प्रिय दिनों में से एक सकट चौथ है। इस शुभ दिन पर धन और वैभव के दाता शुक्र देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुंडली में शुक्र ग्रह की...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shukra Nakshatra Gochar 2025: 17 जनवरी को विघ्न हरण मंगल करण श्री गणपति महाराज के प्रिय दिनों में से एक सकट चौथ है। इस शुभ दिन पर धन और वैभव के दाता शुक्र देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति से व्यक्ति के जीवन की भौतिक सुख-सुविधाओं पर असर पड़ता है। शुक्र ग्रह को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। शुक्र देव गुरु बृहस्पति के नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। ये राशि परिवर्तन 2 राशियों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। इसके अतिरिक्त शुक्र के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि वालों की भी चारों उंगलियां घी में रहेंगी। वो मिट्टी में भी हाथ डालेंगे तो वो सोना बन जाएगी। हर काम में उनकी चांदी ही चांदी रहेगी।
मकर राशि
शुक्र देव का नक्षत्र परिवर्तन मंगलमय रहेगा। पैतृक विवाद खत्म होंगे। उम्मीद से अधिक धन वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सक्सेस मिलेगी। विदेश जाने के चाहवान का वीजा आएगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो धन खर्च करके जीभ के स्वाद के साथ तन के दुख को भी खुला न्यौता दे दें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन धन-दौलत बढ़ा देगा। आध्यात्मिक रुझान बढ़ेगा। घर-परिवार में चल रही दूरियां खत्म होंगी, खुशहाली आएगी। रिश्तेदारी में साख बढ़ेगी। प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने के योग हैं। मंद पड़ी योजनाओं को गति मिलेगी। शुक्र अपनी कृपा से लव लाइफ को रोमांटिक बना देंगे। माता-पिता लव मैरिज के लिए हां कह देंगे।
शुक्र नक्षत्र परिवर्तन का समय
17 जनवरी 2025 को सकट चौथ है। इस दिन प्रात: 7: 51 पर यह पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे।