Edited By Sarita Thapa,Updated: 07 Feb, 2025 06:48 AM
![shukrawar ke upay](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_06_48_284650121shukrawarkeupay-ll.jpg)
Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने से वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने से वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। लेकिन ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए रात का समय सबसे शुभ माना जाता है, शुक्रवार की रात को करने वाले कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय हैं। जिन्हें करने से आपकी पैसों की कमी दूर हो जाएगी और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
![PunjabKesari Shukrawar Ke Upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_46_538318239shukrawar-ke-upay3.jpg)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार की रात 9 से 10 बजे के बीच मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और मां लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान भेंट करके फिर सुहागिन महिलाओं को देना शुभ होता है। इससे पति की आयु लंबी होती है। साथ ही इस दिन शाम को घर की चौखट और पूजा स्थान पर दीया जलाना चाहिए। इससे भाग्य का साथ भी मिलता है।
धन की वृद्धि के लिए शुक्रवार की रात घर में लक्ष्मी या कुबेर यंत्र रखें और इसे स्थापित करने के बाद इसके सामने बैठ अपने मन की इच्छा बोलें इससे आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।
शुक्रवार की रात में लक्ष्मी की प्रतिमा को गुलाबी रंग पर रखना चाहिए। साथ ही मां की प्रतिमा के साथ श्रीयंत्र भी जरूर रखना चाहिए। पूजा की थाल में गाय के घी के 8 दीपक भी जलाए और गुलाब के सुगंध वाली धूपबत्ती जलाकर मां को मावे की बर्फी का भोग लागएं।
![PunjabKesari Shukrawar Ke Upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_46_536909726shukrawar-ke-upay2.jpg)
शुक्रवार की रात माता लक्ष्मी की पूजा करने के लिए श्रीयंत्र और अष्टलक्ष्मी की प्रतिमा पर अष्टगंध से ही तिलक करना चाहिए। इसके बाद कमल गट्टे की माला से ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा मंत्र को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ 108 बार जपना चाहिए।
8 दीपकों को घर की आठ दिशाओं में रख दें। वहीं कमल गट्टे की माला को तिजोरी में रख दें। पूजा में भूल की क्षमा मांगे और माता से विनती करें। इससे आपके घर से धन की कमी दूर होगी और धन के नए साधन बनने शुरू हो जाएंगे।
शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का होता है और शुक्र ग्रह सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत, काम वासना और सभी प्रकार के सांसारिक सुखों का कारक माना जाता है। ऐसे में इस दिन खीर खाएं और गरीबों में बांटनी चाहिए। सफेद गाय को चारा खिलाएं। इससे शुक्रदेव आप पर मेहरबान होंगे। साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।
![PunjabKesari Shukrawar Ke Upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_46_534878580shukrawar-ke-upay1.jpg)