Edited By Jyoti,Updated: 20 Jun, 2018 02:12 PM
![shyama kali temple in bihar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2018_6image_18_46_282170000kali-ll.jpg)
श्यामा माई मंदिर जोकि बिहार के दरभंगा शहर में बसा है। यहां दूर-दूर से श्रृद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं और यहा आकर ही अपने सभी मांगलिक कार्य पूर्ण करते हैं। वैसे तो पूरे साल भर यहां भीड़ रहती है लेकिन नवरात्रि में अधिक जमावड़ा देखने को मिलता है।