Smile please: घमंड बताता है पैसा कितना है, संस्कार बताते हैं परिवार कैसा है

Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Sep, 2024 10:50 AM

smile please

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स का कहना है कि आदमी का गरीब के घर पैदा होना दोष नहीं है जीवन भर गरीब बनकर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स का कहना है कि आदमी का गरीब के घर पैदा होना दोष नहीं है जीवन भर गरीब बनकर रहना दोष है।  —राष्ट्र संत चंद्रप्रभ

पैरों पर लगी चोट चलना सिखा देती है और दिल पर लगने वाली चोट जीना सिखा देती है।  —जया किशोरी

घमंड बता देता है कि पैसा कितना है, संस्कार बता देते हैं कि परिवार कैसा है। बोल-बाणी बता देती है कि यह इंसान कैसा है। नजरें बता देती हैं कि यह इंसान कैसा है। स्पर्श बता देता है कि बंदे की नीयत कैसी है।  —सुमित गोस्वामी

PunjabKesari Smile please

जो काम उपाय से हो सकता है, वह पराक्रम से नहीं हो सकता। —राजेन्द्र प्रसाद

जितना अधिकार हमें अपनी बात कहने का है, उतना ही अधिकार दूसरों को भी कहने का है। —जातक कथाएं

मैंने बुरा दौर पार कर लिया तो समझ आया कि चीजों पर कैसे काबू पाया जा सकता है। 60 वर्ष की उम्र में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। मैंने जाना कि जिंदगी कभी एक जैसी चलने वाली नहीं है। आप ऊंचाई छुएंगे तो जमीन पर भी लौटेंगे। कैसा भी दौर हो, आप काम करते रहें, पार पा लोगे। सीखना कभी खत्म नहीं होता-सीखते रहो। ईश्वर इसी तरह आपकी परीक्षा लेता रहता है। —अमिताभ बच्चन

PunjabKesari  Smile please

बुजुर्ग हमारे देश की नींव (स्तम्भ) हैं। इनकी देख-रेख, परवाह नहीं करोगे तो सफलता कैसे प्राप्त कर सकोगे। बुजुर्गों के पास रोज बैठा करो,  इनसे जो गुण प्राप्त और सीखने को मिलेगा, वह किसी स्कूल, कालेज में नहीं मिलेगा। इनकी सेवा कर इनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। जिनके ऊपर बुजुर्गों का साया है, वे हमेशा खुशहाल रहते हैं।   —एस.एस. खुराना

PunjabKesari Smile please

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!