Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Sep, 2024 10:49 AM
बरसात गिरी और कानों में कह गई कि गर्मी हमेशा किसी की भी नहीं रहती। जीवन में परेशानी आ जाए तो कमजोर नहीं होना क्योंकि सूरज
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बरसात गिरी और कानों में कह गई कि गर्मी हमेशा किसी की भी नहीं रहती। जीवन में परेशानी आ जाए तो कमजोर नहीं होना क्योंकि सूरज की तपिश से समुद्र कभी नहीं सूखते। -गुलजार
राग-द्वेष मन से निकाल दो। दूसरे का भला करोगे तो तुम्हारा भला अपने आप हो जाएगा। आप संसार में क्या लेकर आए थे, जो कुछ लिया यहां से लिया। सोचो कि तुमने संसार को दिया क्या ? मोह-ममता में फंस कर सारा जीवन गुजार दिया। तुम्हें तो यह भी याद नहीं है कि इस नश्वर संसार से एक दिन बिस्तर गोल कर सभी को चले जाना है। -संत सुभाष शास्त्री
लोग आपको प्रेरणा दे सकते हैं- कर्म तो स्वयं आपको करना है। आज के जमाने में साथ देने वाला कोई नहीं मिलेगा। जमाना बदल चुका है। किसी पर उम्मीद मत रखना। अपने आप पर आत्मविश्वास रखो। तुम्हें आगे बढ़ते देख कर कोई खुश नहीं होगा। -मुनि प्रमाण सागर
वह बेटी की जुदाई को क्या जाने जिसने बेटी की विदाई न की हो। बेटी का बिछोड़ा तो वही जानता है जो इस दर्द से गुजरा हो। बेटियां तो जिगर का टुकड़ा होती हैं, वे समुद्र पार जाकर भी परिवार का सुख मांगती हैं। इनको हमेशा खुश रखो। —दर्शना भल्ला
पांच भाइयों ने हमें मुहूर्त पर घर बुलाया। बोले हमारी माता जी का यहां दिल नहीं लगता। मैंने कहा आप ने दिल अपनी पत्नियों में लगा रखा है, इसलिए माता जी का दिल नहीं लगता। शाम को जब घर आते हो तो कभी माता जी के पास बैठ कर उनका हालचाल पूछा करो। वह तो प्यार की भूखी हैं। —राष्ट्र संत ललित प्रभ