Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Sep, 2024 11:58 AM
अपना व्यवहार इस तरह का रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे तो कोई भी उस पर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अपना व्यवहार इस तरह का रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे तो कोई भी उस पर विश्वास न करे।
अपनी सफलता का रौब माता-पिता को मत दिखाओ क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी हार कर तुम्हें जिताया है।
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को श्मशान में रखकर अपने ही लोग पूछते हैं और कितना वक्त लगेगा ?
दुनिया में सिर्फ मां-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं। —अमरनाथ भल्ला, लुधियाना
जिंदगी छोटी है, खूबसूरत है, इसे सपनों से सजाएं। इसे टी.वी. देखते-देखते एवं नौकरी की चक्की पीसते-पीसते ही बर्बाद न करें। डर वह रोग है जो सपनों को कफन में बंद करके ही चैन लेता है। —हरिवंश दुआ
विज्ञान कहता है कि जीभ का जख्म जल्दी ठीक हो जाता है मगर ज्ञान कहता है कि जीभ द्वारा दिया गया जख्म ठीक नहीं होता।
कभी यह मत सोचो कि आप अकेले हो बल्कि यही सोचो कि आप अकेले ही काफी हो।
कोई तुम्हारे लिए दरवाजा बंद करे तो उसे एहसास दिला दो कि कुंडी दोनों तरफ होती है।
जिन्हें आपको गलत ही समझना है वो लोग आपके मौन का भी गलत अर्थ निकाल ही लेंगे।
मत पूछना कि जिंदगी खुशी कब देती है क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी हैं जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है।
शब्दों की ताकत को कम मत समझिए, एक छोटी सी ‘हां’ और छोटी सी ‘ना’ पूरी जिंदगी बदल देती है।
हम करते वो है जो हम चाहते हैं पर होता वो है जो वो चाहता है।
अकेले लड़ी जाती है जिंदगी की लड़ाई, लोग यहां तसल्ली देते हैं, सहारा नहीं।
वक्त सभी को मिलता है जिंदगी बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
दो बातें अपने अंदर पैदा कर लो, एक तो चुप रहना और दूसरा माफ करना क्योंकि चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं।