Somvati Amavasya: पितरों की शांति के लिए आज करें ये काम, दूर हो जाएंगे परेशानियों के बादल

Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 Sep, 2024 10:55 AM

somvati amavasya

हर माह की अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन स्नान-दान और तर्पण करने से व्यक्ति से जीवन से पितृ दोष दूर हो जाता है और यदि कोई समस्या चल रही थी उससे निजात

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Somvati Amavasya: हर माह की अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन स्नान-दान और तर्पण करने से व्यक्ति से जीवन से पितृ दोष दूर हो जाता है और यदि कोई समस्या चल रही थी उससे निजात मिलता है। आज 2 सितंबर को भादों माह की अमावस्या है सोमवार पड़ने की वजह से इसका नाम सोमवती अमावस्या है। बाकि अमावस्याओं के मुकाबले इसे ज्यादा खास माना जाता है क्योंकि आज सोमवार है। आज के दिन लोगों का रुझान ज्यादा से ज्यादा धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ होता है। आज के दिन किया गया दान-पुण्य और, पूजा-पाठ कभी भी विफल नहीं जाता है बल्कि दोगुना फल प्राप्त होता है।  

PunjabKesari Somvati Amavasya

Somvati Amavasya सोमवती अमावस्या के दिन मिलता है पितरों का आशीर्वाद

सबसे पहले आज के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करें। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पितृ दोष के साथ-साथ कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए भी आज का दिन बेहद खास माना जाता है।

अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं सोमवती अमावस्या के दिन भोलेनाथ की पूजा करती हैं।

आज के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और जल अर्पित करें। ऐसा करने से पितरों के साथ-साथ त्रिदेवों का आशीर्वाद मिलता है।

In this way, please your ancestors इस तरह करें अपने पितरों को प्रसन्न

आज के दिन सबसे पहले सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य देव को प्रणाम करें।

इसके अलावा आज के दिन कच्चे दूध में दही और शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें और भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं।

PunjabKesari Somvati Amavasya

Try these remedies today आज करें ये उपाय

मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पितृ अपने वंशजों को आशीर्वाद देने धरती पर आते हैं। ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए।

आज के दिन सबसे पहले पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और चौमुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में खुशियों का वास बना रहता है।

आज के दिन जरूरतमंद लोगों को अवश्य दान करना चाहिए।

PunjabKesari Somvati Amavasya

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!