Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Jul, 2024 07:26 AM
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पर 15 जुलाई को 5 सिंह साहिबानों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पांचों तख्तों के जत्थेदार हाजिर होकर कई अहम मुद्दों पर फैसले ले सकते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत) : श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पर 15 जुलाई को 5 सिंह साहिबानों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पांचों तख्तों के जत्थेदार हाजिर होकर कई अहम मुद्दों पर फैसले ले सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह, श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलावा तख्त श्री पटना साहिब और तख्त श्री हजूर साहिब के जत्थेदार साहिबानों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। पता चला है श्री अकाल तख्त साहिब और सचिवालय पर होने वाली बैठक में सिख रहित मर्यादा और कई अन्य मुद्दों के अलावा शिरोमणि अकाली दल में पड़ रही दरार के मामले पर सिंह साहिबानों द्वारा फैसला लिया जा सकता है।