Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jul, 2024 07:46 AM
श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पर 15 जुलाई को 5 सिंह साहिबानों की बैठक होगी, जिसमें सिख पंथ से संबंधित कई खास मुद्दों पर चर्चा करने के साथ कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पर 15 जुलाई को 5 सिंह साहिबानों की बैठक होगी, जिसमें सिख पंथ से संबंधित कई खास मुद्दों पर चर्चा करने के साथ कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
इससे पहले सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के 2 नए ग्रंथी साहिबानों की ताजपोशी समागम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें ज्ञानी परविंदर सिंह और ज्ञानी केवल सिंह नए ग्रंथी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा 1 जुलाई को शिरोमणि अकाली दल के बागी धड़े द्वारा जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को दिए गए मांग पत्र पर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक के दौरान फिल्मों में गुरु महाराज जी का प्रकाश सैट पर नकली दिखाने के मुद्दे पर भी 5 सिंह साहिबानों द्वारा विचार किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ संगतों द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय को दी गई शिकायत पर कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है। दूसरी ओर 3 कट्टरपंथियों की तस्वीरें अजायब घर में लगने का ऐलान कर दिया गया है।