Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Sep, 2023 08:19 AM
![sri guru granth sahib ji](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_9image_08_17_563302660srigurugranthsahibjinew-ll.jpg)
चंडीगढ़/जालंधर (रमनजीत, धवन): पंजाब सरकार ने ‘पहला प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी’ के शुभ अवसर पर 16 सितंबर 2023 को अमृतसर जिले में स्थानीय छुट्टी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़/जालंधर (रमनजीत, धवन): पंजाब सरकार ने ‘पहला प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी’ के शुभ अवसर पर 16 सितंबर 2023 को अमृतसर जिले में स्थानीय छुट्टी की घोषणा की है।
राज्य सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले में पंजाब सरकार के सभी द तर, बोड/कॉर्पोरेशन और सरकारी शैक्षणिक संस्थाएं शनिवार (16 सितंबर) को बंद रहेंगी। इस संबंध में पर्सोनल विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।