Edited By Prachi Sharma,Updated: 31 Dec, 2023 07:53 AM
रुहानियत के केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचे, वहीं आज पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपने अमृतसर दौरे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): रुहानियत के केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचे, वहीं आज पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपने अमृतसर दौरे के दौरान वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद श्री हरिमंदिर साहित में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां रुहानियत के इस केंद्र में नतमस्तक होकर परमात्मा का शुक्राना किया, वहीं सरबत के भले की अरदास भी की।
इस दौरान सूचना केन्द्र में एस.जी. पी.सी. सचिव प्रताप सिंह, सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल, मंजीत सिंह, मैनेजर नरिंदर सिंह, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह, रणतीर सिंह और सर्बजीत सिंह द्वारा गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को सम्मानित किया गया।