Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Aug, 2023 07:51 AM
![sri harmandir sahib news](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_8image_07_50_424384156goldentemple-ll.jpg)
अमृतसर : श्री हरिमंदिर साहिब में देश-विदेश से आने वाली संगत को सिख धर्म, सिख इतिहास और सिख सिद्धांतों के साथ-साथ श्री दरबार साहिब के इतिहास की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर : श्री हरिमंदिर साहिब में देश-विदेश से आने वाली संगत को सिख धर्म, सिख इतिहास और सिख सिद्धांतों के साथ-साथ श्री दरबार साहिब के इतिहास की जानकारी देने के लिए शिरोमणि कमेटी ने पहलकदमी करते 13 गाइड भर्ती किए हैं। ये सभी गाइड सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में आए तीर्थ यात्रियों को जानकारी प्रदान करते हैं।
ये गाइड गैर-सिख श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशों से आए गैर-भारतीयों को भी मुफ्त सेवाएं प्रदान करवाते हैं। इसी तरह श्री हरिमंदिर साहिब समूह में सराय श्री गुरु रामदास और घंटाघर में भी सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं।
सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के कारण आज हम लोगों को सिख धर्म, सिख इतिहास और सिख सिद्धांत के अलावा श्री हरिमंदिर साहिब के इतिहास बारे जानकारी प्रदान करने में सफल हुए हैं।