Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Aug, 2023 08:17 AM
![sri jwalamukhi mandir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_8image_08_17_202481510srijwalamukhimandir-ll.jpg)
श्री ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट ने हिमाचल प्रदेश आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का दान दिया। विधायक संजय रतन ने शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिमला में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शिमला (ए.एन.आई.): श्री ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट ने हिमाचल प्रदेश आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का दान दिया। विधायक संजय रतन ने शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए 5 करोड़ रुपए का चैक भेंट किया।
उदार दान के लिए ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आपदा राहत कोष में योगदान निश्चित रूप से सरकार को राज्य में आपदा प्रभावित लोगों को आवश्यक राहत प्रदान करने में मदद करेगा। उन्होंने लोगों से स्वेच्छा से इस नेक काम में योगदान देने की अपील की। इस बीच, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आई.टी.एल.) ने बुधवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश के आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख रुपए का दान दिया।