श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई गई जन्माष्टमी

Edited By Jyoti,Updated: 20 Aug, 2022 12:32 PM

sri sri radha govind mandir

जन्माष्टमी का पर्व इस बार देश में कुछ जगह पर 18 अगस्त दिन गुरुवार को ज्यादातर जगहों पर जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्तु दिन शुक्रवार को मनाया गया है। धार्मिक मान्यताओं के प्रत्येक वर्ष भाद्रपाद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण भगवान का...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जन्माष्टमी का पर्व इस बार देश में कुछ जगह पर 18 अगस्त दिन गुरुवार को ज्यादातर जगहों पर जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्तु दिन शुक्रवार को मनाया गया है। धार्मिक मान्यताओं के प्रत्येक वर्ष भाद्रपाद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। बीते दिन देश के विभिन्न कोनों में मनाया गया। जिसकी दूर से दूर से तस्वीरें सामने आई है। जालंधर में बीते दिन जन्माष्टमी की काफी धूम देखने को मिली।
PunjabKesari Sri Sri Radha mandir, Radha Mandir, श्री श्री राधा गोविंद मंदिर, Sri Sri Radha Govind Mandir, जन्माष्टमी, Sri Krishan Janmashtami, बौधायन गोस्वामी, Bodhayan Goswami Maharaj, Dharm
शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोग श्री कृष्ण में मग्न हुए दिखे। तो वहीं जालंधर के रेलवे रोड के समीप ये स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में हर्षोल्लास से जन्माष्टमी मनाई गई। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करेंPunjabKesari

19 अगस्त 2022 को श्री गोपीनाथ गौड़ीय मठ की शाखा श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समस्त प्रोग्राम मठ के वर्तमान आचार्य ॐ विष्णुपाद 108 श्रील भक्ति विबुध बोधयन गोस्वामी महाराज जी के दिशनिर्देशों से हुआ।वृंदावन से पधारे पुज्यपाद याग्नेश्वर प्रभुजी ने श्री कृष्ण जन्म की कथा श्रवण करवाई। 400 वर्ष प्राचीन ठाकुर श्री श्री राधा गोविंद जी सभी भक्तों ने भावपुर्वक दर्शन किया। रात्रि 12 बजे ठाकुर जी का भव्य अभिषेक व आरती हुई।
PunjabKesari Sri Sri Radha mandir, Radha Mandir, श्री श्री राधा गोविंद मंदिर, Sri Sri Radha Govind Mandir, जन्माष्टमी, Sri Krishan Janmashtami, बौधायन गोस्वामी, Bodhayan Goswami Maharaj, Dharm
इस अवसर पर शुकदेव दास , गौरहरि दास व अनिरुद्ध दास ने हरिनाम संकीर्तन किया। इस मौके पर सदानंद दास , पंकज प्रभुजी, कृष, रविन्द्र आहूजा , रधकांती दासी, नंदरानी दासी, सुमित्रा दासी ,राधिका दासी ,अनिकेत कोहली व अन्य भक्तवृंद उपस्थित थे। मठ के पुजारी भगवान दास प्रभुजी ने गौडीय विधि से अभिषेक किया। 
PunjabKesari Sri Sri Radha mandir, Radha Mandir, श्री श्री राधा गोविंद मंदिर, Sri Sri Radha Govind Mandir, जन्माष्टमी, Sri Krishan Janmashtami, बौधायन गोस्वामी, Bodhayan Goswami Maharaj, Dharm

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!