Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Aug, 2024 02:00 PM
16 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद सूर्य ने शाम के समय सिंह राशि में गोचर किया है। यहां पहले से गोचर कर रहे बुध और शुक्र के साथ त्रिग्रही योग का निर्माण कर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: 16 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद सूर्य ने शाम के समय सिंह राशि में गोचर किया है। यहां पहले से गोचर कर रहे बुध और शुक्र के साथ त्रिग्रही योग का निर्माण कर दिया है। यह योग 22 अगस्त तक रहेगा। बुध फिलहाल अस्त अवस्था में हैं और वक्री भी हैं। वक्री अवस्था में ही बुध केतु के मघा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करेंगे। सूर्य का गोचर भी इस सप्ताह मघा नक्षत्र में ही होगा। मंगल मृगशिरा नक्षत्र में रहेंगे। गुरु भी इस सप्ताह 20 अगस्त को अपने मित्र मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करना शुरू करेंगे। शुक्र अपने ही पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे और शनि का गोचर गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में होगा। कुल मिलाकर सितारों की स्थिति बाजार में मजबूती की तरफ इशारा कर रही है। लंबी अवधि के लिए यहां से पोजीशन बनाई जा सकती है।
19 अगस्त को चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे और गुरु की दृष्टि के प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में मेटल शेयरों में तेजी लाने का काम करेगी। इस दिन मेटल्स पर खास फोकस रखें।
20 अगस्त को चन्द्रमा राहु के धनिष्ठा नक्षत्र के कुंभ राशि में गोचर करेंगे और शनि के अलावा शुक्र, बुध, सूर्य के प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति सरकारी कंपनियों के अलावा बैंकों, मेटल्स और आई.टी कंपनियों के शेयरों में तेजी लाने का काम कर सकती है।
21 अगस्त को चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में कुंभ राशि में ही गोचर करेंगे। इस दिन बाजार में बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
22 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर मीन राशि में शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में होगा। चन्द्रमा इस दौरान राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे। इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। इस दिन बाजार में संभल कर पोजीशन बनानी चाहिए।
23 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर बुध के रेवती नक्षत्र में होगा। बुध इस समय अस्त हैं और वक्री अवस्था में भी हैं। लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728