Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Nov, 2024 08:21 AM
Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे। शनि 29 जून मध्य रात्रि से वक्री अवस्था में थे। हालांकि गुरु अभी भी वक्री अवस्था में रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे। शनि 29 जून मध्य रात्रि से वक्री अवस्था में थे। हालांकि गुरु अभी भी वक्री अवस्था में रहेंगे। इस सप्ताह शनि के मार्गी होने के अलावा 16 नवंबर को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर अपनी मित्र राशि वृश्चिक राशि में आ जाएंगे। ज्योतिष के लिहाज से हालांकि दोनों घटनाएं अच्छी हैं लेकिन फिलहाल मंगल और शनि का कर्क और कुंभ राशि में बना हुआ षटाष्टक योग और गुरु का वक्री होना बाजार में अस्थिरता जारी रखेगा।
11 नवंबर को चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में कुंभ राशि में शनि के साथ गोचर करेंगे। इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा और मैटल शेयरों पर फोकस बन सकता है।
12 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में मीन राशि में होगा और चन्द्रमा राहु के ऊपर गोचर करेंगे। इस दिन बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का प्रभाव बढ़ सकता है जिससे बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल मिलेगा।
13 नवंबर को चन्द्रमा बुध के रेवती नक्षत्र में मीन राशि में ही गोचर करेंगे जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है लिहाजा बाजार में कोई भी पोजीशन बनाने से पहले सावधानी जरूरी है।
14 नवंबर को चन्द्रमा केतु के अश्विनी नक्षत्र में मेष राशि में गोचर करेंगे जिस से बाजार में सैंटीमैंट थोड़ा सुधर सकता है और आई.टी. सैक्टर में खरीद देखने को मिल सकती है।
15 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे और चन्द्रमा शुक्र के भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस दौरान बाजार में थोड़ी पॉजिटिविटी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728