Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Nov, 2024 09:08 AM
Stock Market Astrology : पिछले सप्ताह 15 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन हुआ है और सूर्य अब अपनी नीच राशि तुला से निकल कर अपने मित्र ग्रह मंगल की वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : पिछले सप्ताह 15 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन हुआ है और सूर्य अब अपनी नीच राशि तुला से निकल कर अपने मित्र ग्रह मंगल की वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके अलावा शनि भी अब कुंभ राशि में मार्गी स्थिति में आ गए हैं, जबकि गुरु अभी भी वृषभ राशि में वक्री अवस्था में है। सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य और राहु का षटाष्टक योग टूटा है, जिससे सरकारी स्टार पर आर्थिक फैसलों में अब ज्यादा स्पष्टता आएगी और साथ ही आर्थिक स्थिति सरकार के नियंत्रण में आती हुई नजर आ सकती है। हालांकि अभी कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल और कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि का षटाष्टक योग अभी भी बना हुआ है।
वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु का धनु राशि में गोचर कर रहे शुक्र के साथ षटाष्टक योग बन रहा है। 2 दिसंबर को इस योग के टूटने के बाद सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी के योग बनेंगे। हालांकि बाजार में अभी तेजी की गुंजाइश नजर नहीं आ रही लेकिन इसके बावजूद इस सप्ताह में पिछले सप्ताह के मुकाबले स्थिति थोड़ी बेहतर होती हुई नजर आ सकती है। गिरावट में आई तेजी थोड़ी थमती हुई नजर आ सकती है। इस सप्ताह महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के चलते 20 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे और सप्ताह में 4 दिन ही ट्रेडिंग होगी।
18 नवंबर को चन्द्रमा मृगशिरा नक्षत्र में मिथुन राशि में गोचर करेंगे और इस पर शुक्र की दृष्टि रहेगी। इस से एफ.एम.सी.जी. कंपनियों, लग्जरी, ब्यूटी और एंटरटेनमैंट की कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
19 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर राहु के आर्द्रा नक्षत्र में होगा। इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
सामान्य रुख गिरावट वाला रहेगा लिहाजा इस दिन बाजार में संभल कर ट्रेड किए जाने की जरूरत है।
21 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर शनि के पुष्य नक्षत्र में होगा और चन्द्रमा कर्क राशि में मंगल के ऊपर से गोचर करेंगे और शनि के साथ षटाष्टक योग में भी बना रहेगा। इस दिन भी बाजार में विदेशी प्रभाव के कारण गिरावट देखने को मिल मिलेगा।
22 नवंबर को चन्द्रमा का गोचर बुध के अश्लेषा नक्षत्र में होगा। इस दौरान बाजार में सामान्य कारोबार होने के योग हैं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728