Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Dec, 2024 08:22 AM
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह बुध ग्रह 12 दिसंबर को वृश्चिक राशि में पूर्व में उदय होगा और शुक्र श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे जबकि मंगल, बुध और गुरु तीनों ही वक्री अवस्था में रहेंगे। कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि का कर्क राशि...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह बुध ग्रह 12 दिसंबर को वृश्चिक राशि में पूर्व में उदय होगा और शुक्र श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे जबकि मंगल, बुध और गुरु तीनों ही वक्री अवस्था में रहेंगे। कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि का कर्क राशि में गोचर कर रहे शनि के साथ षडाष्टक योग बना रहेगा। जबकि कन्या राशि में गोचर कर रहे केतु भी शनि के साथ षडाष्टक योग में रहेंगे। हालांकि 2 दिसंबर को शुक्र के राशि परिवर्तन के बाद गुरु और शुक्र का षडाष्टक योग टूटा है और इस के बाद बाजार में कुछ माहौल पॉजिटिव बना है। हालांकि यह तेजी स्थाई नहीं मानी जा सकती और फिलहाल निवेशकों को सावधानी के साथ ही काम लेना पड़ेगा। रविवार को सूर्य और गुरु 180 डिग्री पर आमने-सामने आए थे। जबकि 12 दिसंबर को मंगल और शुक्र एक-दूसरे के सामने 180 डिग्री पर रहेंगे लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
9 दिसंबर को चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में मीन राशि में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे। लिहाजा बाजार की शुरुआत थोड़ी तेजी के साथ हो सकती है लेकिन पहले हॉफ के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लिहाजा कोई भी पोजीशन बनाते वक़्त सावधानी से काम लें।
10 दिसंबर को चन्द्रमा शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से मेटल शेयरों में तेजी का रुझान बन सकता है।
11 दिसंबर को चन्द्रमा का गोचर बुध के रेवती नक्षत्र में होगा और सुबह 11.45 पर चन्द्रमा राशि और नक्षत्र दोनों बदल लेंगे लिहाजा इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
12 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में वक्री रहते हुए पूर्व में उदय होंगे और सुबह 9.52 बजे शुक्र के भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसी दिन शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन होगा लिहाजा इस दिन ब्यूटी, लग्जरी और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में फोकस बन सकता है।
13 दिसंबर को चन्द्रमा का गोचर सूर्य के कृतिका नक्षत्र में मेष राशि में होगा लेकिन चन्द्रमा दोपहर 1.12 पर वृषभ राशि में आ जाएंगे। जिस से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है लिहाजा पोजीशन सावधानी से बनाएं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728