Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Dec, 2024 08:30 AM
Stock Market Astrology: 13 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद 15 दिसंबर को सूर्य ने राशि परिवर्तन किया है और सूर्य अब गुरु की धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य के कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल के साथ षडाष्टक योग...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: 13 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद 15 दिसंबर को सूर्य ने राशि परिवर्तन किया है और सूर्य अब गुरु की धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य के कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल के साथ षडाष्टक योग बन गया है और सूर्य अब वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु के साथ भी षडाष्टक योग में आ गए हैं। कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि का कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल के साथ और कन्या राशि में गोचर कर रहे केतु के साथ पहले से षडाष्टक योग है। ट्रेड के कारक ग्रह बुध हालांकि 12 अक्टूबर को उदय हो गए हैं और मिथुन राशि में गोचर कर रहे चन्द्रमा के साथ षडाष्टक योग में भी हैं।
सूर्य, शनि, मंगल, बुध, गुरु, केतु यह पांचों ग्रह षडाष्टक योग में हैं लिहाजा यह स्थिति बाजार के लिहाज से अच्छी नहीं है। हालांकि गुरु इस समय शुक्र के साथ नव पंचम योग में हैं लेकिन बाजार को सहारा देने के लिए यह योग काफी नहीं है लिहाजा इस समय बाजार में लंबी अवधि की कोई भी पोजीशन 20 जनवरी से पहले नहीं बनानी चाहिए क्योंकि 28 दिसंबर के बाद शुक्र के राशि बदलने के बाद शुक्र भी शनि के साथ आ जाएंगे और मंगल के साथ षडाष्टक योग भी बनाएंगे। इस अवधि में लग्जरी, ब्यूटी, एंटरटेनमेंट, ऍफ़ एम सी जी कंपनियों के नतीजे निराशाजनक आ सकते हैं लिहाजा इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होगी।
16 दिसंबर को चन्द्रमा राहु के आर्द्र नक्षत्र में मिथुन राशि में रहेंगे और शनि, राहु और केतु के केंद्र में गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। इंट्राडे में काम करने वाले निवेशक इस अवधि में खास तौर पर ध्यान रखें।
17 दिसंबर को चन्द्रमा गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे और इस दिन बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन यह तेजी स्थाई नहीं रहेगी।
18 दिसंबर को चन्द्रमा कर्क राशि में पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे और सूर्य व शनि के साथ षडाष्टक योग में रहेंगे। इस से बाजार में उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान मेटल के शेयरों पर ख़ास फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
19 दिसंबर को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में कर्क राशि में गोचर करेंगे। बुध ट्रेड के कारक हैं, इस दिन बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती है।
20 दिसंबर को चन्द्रमा सिंह राशि में केतु के मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे और शनि के साथ सम सप्तक योग में होंगे। जबकि राहु और सूर्य के षडाष्टक योग में रहेंगे लिहाजा बाजार में इस दिन गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दिन बाजार में कोई भी पोजीशन बनाने से पहले सावधानी जरुरी है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728