Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Dec, 2024 10:02 AM
Stock Market Astrology : 27 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद एस्ट्रो साइकिल में शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है। शुक्र कुंभ राशि में अब शनि के साथ गोचर कर रहे हैं जबकि शनि अब गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में आ गए हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : 27 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद एस्ट्रो साइकिल में शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है। शुक्र कुंभ राशि में अब शनि के साथ गोचर कर रहे हैं जबकि शनि अब गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में आ गए हैं। शुक्र और शनि की कुंभ राशि में बनी इस युति के साथ ही शनि और शुक्र का मंगल और केतु के साथ षडाष्टक योग बन जाएगा जबकि वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु भी धनु राशि में गोचर कर रहे सूर्य और चंद्रमा के साथ षडाष्टक योग में रहेंगे। मंगल कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं और वह भी सूर्य और चंद्रमा के साथ ष्टाष्टक योग में ही रहेंगे।
इसी सप्ताह नव वर्ष 2025 की शुरुआत होगी और 4 जनवरी को बुध के राशि परिवर्तन के साथ ही बुध और सूर्य की युति बनेगी। यह युति बाजार के लिहाज से अच्छी है हालांकि बाजार में पूरी जान सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद ही आएगी और 20 जनवरी तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। शुक्र की स्थिति कमजोर होने का असर लार्ज कैप और एफ.एम.सी.जी. कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है और यहां गिरावट आ सकती है।
30 दिसंबर को चंद्रमा का गोचर केतु के मूल नक्षत्र में होगा और चंद्रमा पर कोई शुभ प्रभाव न होने के कारण बाजार में पैसे का फ्लो ज्यादा नहीं आएगा लिहाजा बाजार में उतार- चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी और कारोबारी हालात समान्य ही रहेगी। 31 जनवरी को चंद्रमा शुक्र के पूर्व अषाढ़ नक्षत्र में रहेंगे और शुक्र की ज्यादा मजबूत नहीं है लिहाजा बाजार में एफ.मी.सी.जी. सैक्टर में गिरावट देखने को मिल सकती है और बाजार यहां खुद को संभालने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा।
1 जनवरी को चंद्रमा का गोचर सूर्य के उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में मकर राशि में होगा और सूर्य मंगल के अलावा केतु के दृष्टि प्रभाव में रहेंगे और सूर्य और शनि के मध्य गोचर करेंगे। बाजार इस दिन उठने की कोशिश करेगा लेकिन यह कोशिश ज्यादा कामयाब होती नजर नहीं आएगी और बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी।
2 जनवरी को चंद्रमा अपने ही श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दिन कोई भी पोजीशन सावधानी के साथ बनानी चाहिए।
3 जनवरी को चंद्रमा का गोचर सुबह पौने 11 बजे के बाद कुंभ राशि में मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में होगा और चंद्रमा शुक्र और शनि के ऊपर से गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में कंसोलोडेशन देखने को मिलेगी और मैटल शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728