Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jan, 2025 08:53 AM
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य गुरु की धनु राशि से निकल कर शनि की मकर राशि में गोचर करना शुरू करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य वृषभ राशि में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य गुरु की धनु राशि से निकल कर शनि की मकर राशि में गोचर करना शुरू करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु के साथ नव पंचम योग में आ जाएंगे। सूर्य और मंगल का षटाष्टक योग टूटेगा और सूर्य और मंगल सम सप्तक योग में आ जाएंगे।
हालांकि कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल का कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि और शुक्र के साथ षटाष्टक योग बना रहेगा और धनु राशि में गोचर कर रहे बुध वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु के साथ और कर्क राशि में गोचर कर रहे मंगल के साथ षटाष्टक योग में ही रहेंगे। सूर्य के मंगल के सामने आने और गुरु के साथ नव पंचम में होने से सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है जबकि बाजार में अभी फिलहाल अस्थिरता रहेगी और बाजार इस सप्ताह नया निचला स्तर बनता हुआ नजर आ सकता है।
13 जनवरी को चन्द्रमा सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक राहु के आर्द्रा नक्षत्र में मिथुन राशि में गोचर करेंगे और सूर्य, बुध, राहु और केतु के केंद्र में रहेंगे। लिहाजा बाजार गिरावट के साथ खुलता हुआ नजर आएगा। पौने 11 बजे के बाद चन्द्रमा गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में आ जाएंगे, लिहाजा इसके बाद बाजार थोड़ा संभल सकता है इसलिए कोई भी पोजीशन सावधानी के साथ बनानी चाहिए।
14 जनवरी को चन्द्रमा सुबह सवा 10 बजे के बाद शनि के पुष्य नक्षत्र में कर्क राशि में गोचर करेंगे और मंगल के साथ रहेंगे और सूर्य के सामने रहेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में खरीद देखने को मिल सकती है लेकिन यह खरीद स्थायी नहीं होगी। हालांकि इस दिन मैटल के शेयरों में खरीद देखने को मिल सकती है।
15 जनवरी को चन्द्रमा का गोचर सुबह साढ़े 10 बजे के बाद बुध के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे और कर्क राशि में रहेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में सामान्य कारोबार होता हुआ नजर आएगा और बैंकिंग, वित्तीय कंपनियों के शेयरों के अलावा लिक्विड के काम करने वाली कम्पनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
16 जनवरी को चन्द्रमा का गोचर सुबह सवा 11 बजे के बाद केतु के मूला नक्षत्र में सिंह राशि में होगा, लिहाजा सवा 11 बजे के बाद बाजार की स्थिति में बदलाव होगा, लिहाजा बाजार खुलते ही कोई पोजीशन बनाने की बजाय थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा। सिंह राशि में चन्द्रमा गुरु, शुक्र और शनि के केंद्र में आ जाएंगे। लिहाजा सवा 11 बजे के बाद बाजार में खरीद देखने को मिल सकती है।
17 जनवरी को चन्द्रमा दोपहर पौने एक बजे के बाद शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में दूसरे हाॉफ के दौरान खरीद देखने को मिलेगी और मैटल, लग्जरी, वित्तीय कम्पनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728