Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Jan, 2025 07:53 AM
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह मंगल का राशि परिवर्तन होगा और मंगल अपनी नीच राशि कर्क से निकल कर बुध की मिथुन राशि से गोचर करेंगे। जबकि ट्रेड के कारक ग्रह बुध 20 जनवरी को अस्त होंगे और 22 जनवरी को शुक्र के नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा से...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह मंगल का राशि परिवर्तन होगा और मंगल अपनी नीच राशि कर्क से निकल कर बुध की मिथुन राशि से गोचर करेंगे। जबकि ट्रेड के कारक ग्रह बुध 20 जनवरी को अस्त होंगे और 22 जनवरी को शुक्र के नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा से निकल कर सूर्य के नक्षत्र उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
हालांकि मंगल अभी वक्री अवस्था में ही रहेंगे और वक्री अवस्था के चलते ही कर्क से निकल कर मिथुन राशि में आएंंगे। हालांकि मंगल फिलहाल 24 फरवरी तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे लेकिन कुंभ राशि में गोचर कर रहे शनि के साथ उनका षटाष्टक योग टूट जाएगा। यह योग टूटना दुनिया की वैश्विक शांति के साथ-साथ बाजार के लिए भी अच्छा है लेकिन बुध का अस्त होना बाजार के लिए अच्छा नहीं है।
इस बीच शनि और शुक्र का केतु के साथ षडाष्टक योग बना रहेगा। पिछले सप्ताह गुरु और सूर्य का षडाष्टक योग टूटने के बाद बाजार में गिरावट में थोड़ी कमी आई है और बाजार पिछले सप्ताह अपने पुराने स्तर के करीब ही बंद हुआ है।
इस सप्ताह हम बाजार में थोड़ी और कंसोलिडेशन देख सकते हैं। हालांकि यह दौर स्थायी नहीं है क्योंकि चन्द्रमा की स्थिति इस सप्ताह भी ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी और लंबी अवधि की पोजीशन बनाने के लिए फिलहाल इंतजार करना चाहिए।
20 जनवरी को चन्द्रमा अपने ही हस्ता नक्षत्र में कन्या राशि में गोचर करेंगे और गुरु के प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा का राहु और केतु के मध्य आना बाजार में अच्छी ओपनिंग दे सकता है लेकिन बाद में बाजार में गिरावट आ सकती है इसलिए कोई भी पोजीशन ध्यानपूर्वक बनानी चाहिए। 21 जनवरी को जब बाजार खुलेगा तो मंगल कर्क राशि से निकल कर मिथुन राशि में आ चुके होंगे और शनि के साथ मंगल का षडाष्टक योग भी टूटेगा। इसके साथ ही चन्द्रमा भी मंगल के चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे और सुबह 10 बजे के करीब राशि बदल कर तुला राशि में आ जाएंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति उसे राहु-केतु के प्रभाव से निकालेगी लेकिन गुरु से छठे और राहु से अष्टम स्थान में ले आएगी। इसके अलावा चन्द्रमा पर किसी ग्रह का पाप प्रभाव नहीं रहेगा लिहाजा बाजार में 10 बजे के बाद थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।
22 जनवरी को चन्द्रमा राहु के स्वाति नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा हमे तंबाकू कंपनियों, लिकर कंपनियों, एयरलाइंस और फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है लेकिन मोटे तौर पर बाजार का रुख नैगेटिव रह सकता है।
23 जनवरी को चन्द्रमा गुरु के विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा हमें इस दौरान बाजार में बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है।
24 जनवरी को चन्द्रमा का गोचर शनि के अनुराधा नक्षत्र में होगा और चन्द्रमा गुरु के सामने आ जाएंगे लिहाजा इस दिन बाजार थोड़ा पॉजिटिव नजर आएगा और बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728