Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jan, 2025 07:35 AM
Stock Market Astrology: शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह 2025 का सबसे अहम सप्ताह रहने वाला है क्योंकि यही सप्ताह बाजार के आगे की दिशा तय करेगा। 24 जनवरी शाम को बाजार बंद होने के बाद बुध मकर राशि में आ गए हैं और यहां पहले से गोचर कर रहे सूर्य के साथ बुध...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह 2025 का सबसे अहम सप्ताह रहने वाला है क्योंकि यही सप्ताह बाजार के आगे की दिशा तय करेगा। 24 जनवरी शाम को बाजार बंद होने के बाद बुध मकर राशि में आ गए हैं और यहां पहले से गोचर कर रहे सूर्य के साथ बुध की युति बन गई है। इसके अलावा एस्ट्रो साइकल में इसी सप्ताह 28 जनवरी को शुक्र कुंभ राशि से निकल कर अपनी उच्च राशि मीन में राहु के साथ युति करेंगे। जबकि 29 मई को अमावस्या है। 30 जनवरी रात्रि को बुध श्रवण नक्षत्र में आएंगे, सूर्य पहले से श्रवण नक्षत्र में हैं और ऐसे में बुध और सूर्य दोनों का मकर राशि में नक्षत्र संबंध बनेगा। इसका असर बाजार में 31 जनवरी और बजट के दिन विशेष तौर पर नजर आएगा, यह सप्ताह बाजार में भारी उठा-पटक वाला रह सकता है और बहुत संभव है कि निफ्टी 21 जनवरी को बनाया गया अपना निचला स्तर भी एक बार तोड़ दे लेकिन इसके बाद बाजार में रिकवरी नजर आ सकती है और यह रिकवरी 29 को अमावस्या के दिन ही नजर आएगी लिहाजा 29 मार्च को बाजार पर विशेष नजर रखनी चाहिए इसके बाद बाजार में स्थिरता देखने को मिल सकती है।
27 जनवरी को चन्द्रमा शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में गोचर करेंगे और मंगल के सामने रहेंगे। इस दौरान चन्द्रमा को कोई अन्य ग्रह पीड़ित नहीं करेगा लिहाजा बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव रह सकता है और कॉपर, डिफेन्स के शेयरों में ख़ास तौर पर एक्शन देखने को मिलेगा।
28 जनवरी को शुक्र मीन राशि में आ कर राहु के साथ युति करेगा। राहु के 28 दिसंबर को कुंभ राशि में शनि के साथ युति करने के बाद से ही बाजार में गिरावट बढ़ी है और सेंसेक्स इसके बाद करीब 2500 अंक टूटा है। अब मीन राशि में राहु और शुक्र की युति बनने और इसी दिन चन्द्रमा और बुध दोनों ही सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करने से बाजार के रुख में बदलाव देखने को मिलेगा लिहाजा इस दिन कोई भी ट्रेड संभल कर करें।
28 जनवरी शाम के समय ही अमावस्या शुरू हो जाएगी और 29 जनवरी को बाजार के कारोबारी सत्र के दौरान अमावस्या ही रहेगी। चन्द्रमा और सूर्य दोनों ही इस दिन श्रवण नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा बाजार का रुख भारी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इसी दिन हमें बाजार में नया निचला स्तर देखने को मिल सकता है और इसी दिन रिजवरी भी होती हुई नजर आएगी।
30 जनवरी को चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे और इस दिन सूर्य, चन्द्रमा और बुध तीनों ही ग्रह गुरु के प्रभाव में रहेंगे। इन तीनों का गुरु के प्रभाव में आना बाजार में कंसोलिडेशन लाने का काम करेगा और इस दिन डिफेन्स, फार्मा, बैंकिंग, आई.टी और मेटल शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
31 जनवरी को चन्द्रमा राहु के शतभिषा नक्षत्र में कुंभ राशि में शनि के साथ गोचर करेंगे और बुध और सूर्य श्रवण नक्षत्र में रहेंगे। इस दौरान चन्द्रमा गुरु के केंद्रीय प्रभाव में रहेंगे लिहाजा इस दिन मेटल शेयरों पर फोकस बनेगा और बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी।
1 फरवरी को चन्द्रमा का गोचर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में होगा, राहु पहले से इसी नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं और दोनों ग्रहों का नक्षत्र संबंध बनना बाजार के लिए अच्छा है। चन्द्रमा इस इस दिन गुरु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में हरे रंग के साथ कारोबार होता हुआ नजर आएगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728