Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Mar, 2025 01:43 PM

Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकिल का विश्लेषण करें तो 13 मार्च को बाजार बंद होने के बाद 14 मार्च शाम को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। इस राशि में पहले से बुध, शुक्र और राहू का गोचर हो रहा है, लिहाजा अब मीन राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology : एस्ट्रो साइकिल का विश्लेषण करें तो 13 मार्च को बाजार बंद होने के बाद 14 मार्च शाम को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। इस राशि में पहले से बुध, शुक्र और राहू का गोचर हो रहा है, लिहाजा अब मीन राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और राहू का चतुर्ग्रही योग बन गया है। पाप ग्रहों का एक राशि में गोचर करना बाजार में तेजी का कारक होता है।
इसी बीच 14 मार्च को ही चन्द्रमा को ग्रहण भी लगा है। यह ग्रहण कन्या राशि में लगा है और संहिता ज्योतिष के नियमों के मुताबिक कन्या राशि भारत की प्रभाव राशि है। हालांकि यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं था लेकिन इसके बावजूद इसका निवेशकों के इमोशन्स पर प्रभाव पड़ेगा।
इस सप्ताह 15 मार्च को ही मीन राशि में बुध वक्री हो गए हैं। मीन राशि बुध की नीच राशि है और नीच राशि में वक्री ग्रह अच्छे फल देता है। इसी राशि में शुक्र भी इस समय वक्री हैं और बुध और शुक्र नीच भंग राज योग में भी हैं। कुल मिला कर भारत की प्रभाव राशि कन्या के केंद्र में चार ग्रहों का गोचर बाजार में यहां से वापसी की शुरूआत करवा सकता है। लिहाजा यह सप्ताह बाजार के लिए काफी अहम है।
17 मार्च को चन्द्रमा मंगल के चित्रा नक्षत्र में तुला राशि में गोचर करेंगे और बाजार में गैप अप ओपनिंग हो सकती है। बाजार कंसोलिडेशन के साथ कारोबार करेगा। इस दिन बैंक, आई.टी., कॉपर और डिफैन्स के अलावा मैडीसिन और रियल एस्टेट के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
18 मार्च को सूर्य उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में आकर बुध और शुक्र के साथ नक्षत्र संबंध बनाएगा और इसी दिन शुक्र पश्चिम में अस्त हो जाएगा। चन्द्रमा इस दिन राहु के स्वाति नक्षत्र में गोचर करेगा लिहाजा इस दिन बाजार में संभल कर ट्रेड करें। इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार खुलने पर थोड़ी देर बाजार की दिशा देख कर ही ट्रेड करना बेहतर रहेगा।
19 मार्च को गुरु रोहिणी नक्षत्र में आखिरी चरण में प्रवेश करेंगे और चन्द्रमा इस दिन गुरु के विशाखा नक्षत्र में रहेंगे और बुध और शनि अस्त रहेंगे। इस दिन चन्द्रमा कारोबारी सत्र के दौरान ही दोपहर 2 बजे के करीब राशि बदल कर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, लिहाजा दोपहर 2 बजे के बाद बाजार का रुख बदल सकता है लिहाजा कोई भी पोजीशन दोपहर 2 बजे से पहले काटने में ही लाभ होने की उम्मीद है।
20 मार्च को चन्द्रमा शनि के अनुराधा नक्षत्र में गुरु के सामने वृषभ राशि में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है और इस दिन मैटल शेयरों में खास फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
21 मार्च को चन्द्रमा बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और गुरु के प्रभाव में रहेंगे। चन्द्रमा की इस स्थिति से बाजार में सामान्य कारोबार होगा और बैंकिंग और वित्तीय कम्पनियों के अलावा आई.टी. और फार्मा कम्पनियों के शेयरों में तेजी का रुख बनेगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728