mahakumb

उत्तरकाशी में विराजमान कंडार देवता के पास है आपके हर मर्ज़ की दवा

Edited By Jyoti,Updated: 02 Jul, 2019 06:07 PM

story of kandar devta uttarkashi

कहते हैं प्राचीन समय से हमारे देश में बहुत सी मान्यताएं प्रचलित हैं जिन्हें आज के समय में भी लोग मानते हैं। बल्कि कुछ मानयताएं तो अभी भी इस कदर फैली हुई हैं लोग इन पर इतना विश्वास करते हैं कि इनके आधार पर ही काम करते हैं और मन्नतें मांगते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कहते हैं प्राचीन समय से हमारे देश में बहुत सी मान्यताएं प्रचलित हैं जिन्हें आज के समय में भी लोग मानते हैं। बल्कि कुछ मानयताएं तो अभी भी इस कदर फैली हुई हैं लोग इन पर इतना विश्वास करते हैं कि इनके आधार पर ही काम करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। अब आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें इस बात पर यकीन नहीं होगा। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा ही उदाहरण लाएं हैं। जी हां, आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां के देव से जुड़ी ये मान्यता है कि इस देवता के पास इंसान के हर मर्ज़ की दवा है। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं इनके बारे में-
PunjabKesari, Kandar Devta, Himachal Pradesh Temple Of Lord Kandar, Story of kandar Devta Uttarkashi
जिस देवता की हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित है, जिन्हें कंडार देवता के नाम से जाना जाता है। यहां आने वाले भक्त व श्रद्धालु इस मंदिर को न्यायालय मानते हैं। लोक मान्यता के अनुसार कहा जाता है यहां हर ज़रूरी फैसला कंडार देवता की डोली सुनाती है। इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कंडार देवता मंदिर के परिसर में जमा होकर डोली को अपने कंधे पर लेकर कंडार देवता को याद करते हैं। इस दौरान डोली डोलने से इसका अगला भाग ज़मीन को स्पर्श करता है, जिस से कुछ रेखाएं बनती हैं। इन रेखाओं से तिथि और समय लिखा जाता है। ज़मीन पर रेखाएं खींचकर डोली जन्म कुंडली भी बना देती है।
PunjabKesari, Kandar Devta, Himachal Pradesh Temple Of Lord Kandar, Story of kandar Devta Uttarkashi
इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों का कहना है कि आस-पास गांव के लोग जब बीमार होते हैं तो उन्हें इलाज आदि के लिए यहां लाया जाता है। मान्यता है कि यहां आने पर हर रोगी के रोग मुक्त हो कर जाता है।

तो वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां कंडार देवता के पास हर मर्ज़ की दवा है। इन्हीं सब के चलते उत्तरकाशी के लोगों का कंडार देवता की शक्ति पर अटूट विश्वास है।
PunjabKesari, Kandar Devta, Himachal Pradesh Temple Of Lord Kandar, Story of kandar Devta Uttarkashi

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!