Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Feb, 2025 10:59 AM
सूर्य देव कुंभ राशि में चले गए हैं 12 फरवरी रात को यानी कि 13 फरवरी से। कुंभ राशि में पहले से ही शनि और बुध का गोचर चल रहा है। यहां पर तीन ग्रहों का योग बन जाएगा तो सूर्य का जो गोचर होता है वह कुंडली
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sun Transit in Aquarius: सूर्य देव कुंभ राशि में चले गए हैं 12 फरवरी रात को यानी कि 13 फरवरी से। कुंभ राशि में पहले से ही शनि और बुध का गोचर चल रहा है। यहां पर तीन ग्रहों का योग बन जाएगा तो सूर्य का जो गोचर होता है वह कुंडली में तीसरे भाव में, छठे भाव में, दसवें भाव में और 11वें भाव में अच्छा होता है। बुध का गोचर हालांकि तीसरे भाव में अच्छा नहीं होता। बुध दूसरे, चौथे, छठे, आठवें, 10वें और 11वें भाव में शुभ गोचर में होते हैं। इसी प्रकार शनि भी तीसरे, छठे, 11वें भाव में अच्छे गोचर में होते हैं। यहां पर दो राशियां ऐसी हैं जिनको इसका नुकसान हो सकता है जिनको खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए चार राशियां ऐसी रहेंगी जिनको इसका फायदा होगा।
सूर्य के इस गोचर से इन राशियों के ऊपर रहेगा पॉजिटिव असर
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी बनते हैं। पंचम भाव का स्वामी 11वें भाव में गोचर करेगा। 11वें भाव में शनि के साथ गोचर करना सूर्य का अच्छा है क्योंकि शनि भी 11वें भाव में शुभ गोचर में होते हैं तो निश्चित तौर पर अपने भाव को देखेंगे। सूर्य कुंडली आपके सामने है अपने ही भाव को देखेंगे तो पंचम से संबंधित फलों की वृद्धि हो सकती है। सूर्य जहां पर है उस भाव के फल करेंगे। जिस भाव को देख रहे हैं उसके फल करेंगे। यहां पर पंचम से संबंधित फलों की वृद्धि हो सकती है। पंचम आपका सुत भाव होता है, यहां से संतान देखी जाती है। इसी भाव से बुद्धि-विवेक देखा जाता है। इस भाव से संबंधित सारे सिग्निफिकेंट आपके एक्टिव रहेंगे क्योंकि इस भाव का स्वामी शुभ गोचर में है तो निश्चित तौर पर आपको इसका फायदा होगा। पांचवें भाव से संबंधित फलों की आपको अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके अलावा चूंकि सूर्य 11वें भाव में गोचर करेंगे तो 11वां भाव चूंकि आपका आय का भाव होता है। आपकी एलिवेशन तरक्की यहीं से देखी जाती है, इच्छाएं यहीं से देखी जाती हैं तो इस भाव से संबंधित फल भी आपको अच्छे मिलते हुए नजर आएंगे।मेष राशि के जातकों को इसका अच्छा फल देखने को मिलेगा।
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर होगा छठे भाव में। शनि यहां से ऑलरेडी छठे भाव से ही गोचर कर रहे हैं तो यदि आपका विदेश यात्रा का प्लान है तो वो प्लान आपका बन सकता है। यदि आपके ऊपर कोई कोर्ट का केस चल रहा है तो वहां पर भी आपको थोड़ी सी राहत मिलती हुई नजर आएगी। जिनको फिजिकल प्रॉब्लम हो रही है उनकी भी फिजिकल प्रॉब्लम थोड़ी सी दूर होती जाती हुई नजर आएगी। यहां पर आपको स्वास्थ्य लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा। यदि आपका कोई सरकार से संबंधित काम है जो फंसा हुआ है निश्चित तौर पर इस गोचर के दौरान सरकार से संबंधित काम भी होते हुए नजर आएंगे। शनि भी छठे भाव में है तो वो भी यहां पर आपको अच्छे फल देंगे। कन्या राशि के जातकों के लिए भी ये कर्ज के लिहाज से रोग, ऋण, शत्रु के लिहाज से लिटिगेशन के लिहाज से या विदेश की यात्रा के लिहाज से से अच्छा होने वाला है क्योंकि 12वें भाव का स्वामी अच्छे गोचर में है। जिनका विदेश से संबंधित कारोबार है, जो इंपोर्ट का काम करते हैं, एक्सपोर्ट का काम करते हैं उनको थोड़ा सा काफी लाभ होता हुआ नजर आ सकता है।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर दसवें भाव में होगा। दसवें भाव का वृषभ राशि का सूर्य गोचर निश्चित तौर पर काफी शुभ है। यहां पर सूर्य आकर दिग्बली हो जाते हैं। यदि आपका जन्म दोपहर के समय हुआ है दसवें भाव में सूर्य तभी आते हैं। भले ही आप कोई कारोबार कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं। आपका प्रभाव निश्चित तौर पर इस एरिया में बढ़ता हुआ नजर आएगा। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान है, तो यहां पर वह प्लान भी एग्जीक्यूट हो सकता है। यहां पर सूर्य की सीधी दृष्टि फोर्थ हाउस के ऊपर रहेगी। फोर्थ हाउस आपका सुख भाव होता है। प्रॉपर्टी से संबंधित जो काम है उनमें आपको सफलता मिलती हुई नजर आएगी। यहां पर आकर आप ज्यादा मेहनत के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।
धनु राशि: धनु राशि के लिए सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होगा। यहां पर सूर्य खुद बैठे हैं और भाग्य स्थान को देख रहे हैं। जब धनु राशि की कुंडली बनाएंगे तो सूर्य की जो सिंह राशि होती है वो आपके नवम स्थान में चली जाती है। यह भाग्य का स्थान होता है इसका मतलब यह है कि भाग्य स्थान का स्वामी शुभ गोचर में चला गया। भाग्य स्थान का स्वामी गोचर में आकर अपने भाव को देख रहा है। सूर्य निश्चित तौर पर धनु राशि के जितने भी जातक हैं कोई भी आप काम करेंगे इस एक महीने के दौरान वहां पर आपको अपने कार्यों में सफलता मिलती हुई नजर आएगी। इस महीने के दौरान अध्यात्म की तरफ आपका विशेष ध्यान जा सकता है। भाई के साथ यदि कोई तालमेल में कमी आ रही है तो वहां पर चीजें आप देखेंगे कि करेक्ट होती हुई नजर आएंगी।
इन राशियों को रहना होगा सावधान
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को थोड़ा सा अपने टेंपरामेंट के ऊपर काम करना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि आपके चंद्रमा के ऊपर से शनि और सूर्य दोनों का गोचर है। ये दोनों ही दुश्मन भाव रखते हैं हालांकि शनि-सूर्य को अस्त करेंगे। यहां पर सूर्य-शनि को अस्त करेंगे यहां पर लेकिन क्योंकि चंद्रमा के ऊपर नेगेटिव प्लेनेट का प्रभाव है। जब कोई भी प्लेनेट आपके केंद्र में बैठता है, आपके चंद्रमा के ऊपर बैठता है। पार्टनर की हेल्थ का ध्यान रखिए क्योंकि दोनों की दृष्टि सप्तम भाव के ऊपर जाएगी।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर होगा सप्तम भाव में होगा । सप्तम आपके पार्टनर का भाव होता है यह आपके लाइफ पार्टनर का भी भाव होता है। यदि आप कारोबार करते हैं बिजनेस में तो थोड़ा सा पार्टनर को लेकर सतर्क रहिए। बिजनेस पार्टनर को लेकर भी कंफ्यूजन क्रिएट हो सकती है। पार्टनरशिप में काम करते हैं इस चीज का थोड़ा सा जरूर ध्यान रखें।