Edited By Sarita Thapa,Updated: 09 Feb, 2025 06:59 AM
![sunday special upay](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_06_58_589488111sundayspecialupay-ll.jpg)
Sunday Special upay: रविवार का दिन भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव को समर्पित होता है। इस दिन सूर्यदेव की उपासना की जाती है। आयुर्वेद में सूर्य देव को वैद्य कहा जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sunday Special upay: रविवार का दिन भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव को समर्पित होता है। इस दिन सूर्यदेव की उपासना की जाती है। आयुर्वेद में सूर्य देव को वैद्य कहा जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों में निहित है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब कोढ़ रोग से पीड़ित थे। कालांतर में भगवान श्रीकृष्ण ने साम्ब को कोढ़ रोग से मुक्ति पाने के लिए सूर्य देव की उपासना करने की सलाह दी थी। भगवान सूर्य की उपासना करने से त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है। अतः साम्ब ने भी सूर्यदेव की कठिन भक्ति कर उन्हें प्रसन्न किया। उस समय भगवान सूर्यदेव की कृपा से साम्ब को कोढ़ रोग से मुक्ति मिली थी। महाभारत काल में अंग नरेश कर्ण रोजाना सूर्य देव की पूजा करते थे, तो अगर सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में बताए गए खास उपाय जरूर करने चाहिए। तो आइए जानते हैं कि सूर्यदेव को प्रसन्न करने के रविवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
![PunjabKesari Sunday Special upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_57_087382041sunday-special-upay3.jpg)
रविवार के दिन करें ये उपाय
भगवान भास्कर को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन जल में लाल रंग के पुष्प, कुमकुम या रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इस उपाय को करने से सूर्यदेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
धार्मिक मान्यता है कि रविवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
रविवार के दिन राहु, केतु और शनि की बाधा समाप्त करने के लिए जल में काले तिल मिलाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दें। इस उपाय को करने से राहु-केतु की बाधा समाप्त होती है।
अगर कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो जल का अर्घ्य देने के बाद आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय को करने से अचानक आए संकट से निजात मिलती है। इसके अलावा, मछली को आटे की लोई खिलाना भी अच्छा होता है।
![PunjabKesari Sunday Special upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_57_085508919sunday-special-upay2.jpg)
कारोबार और तरक्की में उन्नति पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन नदी में काले तिल, गुड़ और चावल प्रवाहित करें। इस उपाय को करने से जीवन में व्याप्त सभी परेशानियां दूर होती हैं।
अगर भाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को रविवार के दिन खाने के लिए अर्थ का दान अवश्य करें। आप चाहे तो जरूरतमंदों को भोजन भी करा सकते हैं।
![PunjabKesari Sunday Special upay](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_57_083953037sunday-special-upay1.jpg)