Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Feb, 2025 07:42 AM
सूरजकुंड में 7 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 7 फरवरी को सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (बंसल): सूरजकुंड में 7 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 7 फरवरी को सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और पर्यटन एवं विरासत मंत्री डा. अरविंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह मेला कला एवं संस्कृति का नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचेगा।
मेले में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे।