यहां साक्षात विराजमान हैं सूर्य देव

Edited By Jyoti,Updated: 02 Jun, 2018 04:40 PM

surya dev temple in rajasthan

राजस्थान के झुन्झुनू जिले से 70 कि.मी. दूर आड़ावल पर्वत के उदयपुरवाटी के कस्बे में लोहार्गल मंदिर स्थित है जिसका संबंध पांडवो से जुड़ा हुआ है। इस तीर्थ स्थल को पुष्कर तीर्थ के सभी तीर्थों में से मुख्य तीर्थ स्थल माना जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
राजस्थान के झुन्झुनू जिले से 70 कि.मी. दूर आड़ावल पर्वत के उदयपुरवाटी के कस्बे में लोहार्गल मंदिर स्थित है जिसका संबंध पांडवो से जुड़ा हुआ है। इस तीर्थ स्थल को पुष्कर तीर्थ के सभी तीर्थों में से मुख्य तीर्थ स्थल माना जाता है। 

PunjabKesari
मान्यता है कि पांडवों को लोहार्गल के सूर्य मंदिर तीर्थ में सगे-संबंधियों की हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी। यहां स्थित सूर्य कुंड में स्नान करने से त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है। सूर्यदेव संग इनकी पत्नी छाया की पूजा से सब प्रकार के मनोरथ भी पूरे होते हैं। राजस्थान के झुंझनूं जिले में स्थित लोहार्गल का सूर्य मंदिर भगवान सूर्य का घर माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु की तपस्या से यहां सूर्यदेव को पत्नी छाया के साथ रहने के लिए स्थान मिला था। 

PunjabKesari
यहां स्थित सूर्य कुंड में स्नान करने से त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है। सूर्यदेव संग इनकी पत्नी छाया की पूजा से सब प्रकार के मनोरथ भी पूरे होते हैं। यह सूर्य देव के प्राचीन मंदिरों में से एक है और कोणार्क के सूर्य मंदिर का समकालीन है। 

 PunjabKesari
माना जाता है कि कत्यूरी वंश के राजा कटरमाल ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। लोगों की आस्था है कि यहां श्रद्धापूर्वक जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी होती है। पद्मासन की मुद्रा में बैठे भगवान सूर्य भक्तों को रोग और दुखों से मुक्ति दिलाते हैं। यह मंदिर अलमोड़ा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा है।

PunjabKesari
भगवान परशुराम से भी है संबंध  
विष्णु के छठें अंशअवतार ने भगवान श्री परशुराम ने जब क्रोध में क्षत्रियों का संहार कर दिया था तब बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने पाप मुक्ति और पश्चाताप के लिए यहां रहकर हवन किया। 
PunjabKesari
झाड़ू को रखें इस जगह, महालक्ष्मी बरसाएंगी कृपा 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!