सुबह नहीं कर पाए सूर्य देवता की उपासना तो संध्या काल में करें ये काम

Edited By Jyoti,Updated: 28 Jun, 2020 03:59 PM

surya mantra in evening worship of lord surya dev

आज आषाढ़ मास की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गााष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। यूं तो हर मास में आने वाली प्रत्येक अष्टमी तिथि के दिन देवी दुर्गा का व्रत रखा जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज आषाढ़ मास की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गााष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। यूं तो हर मास में आने वाली प्रत्येक अष्टमी तिथि के दिन देवी दुर्गा का व्रत रखा जाता है। परंतु नवरात्रों में आने वाी अष्टमी तिथि का महत्व बढ़ जाता है। अब इतना तो सब जानते हैं कि इस दिन माता रानी की पूजा-अर्चना की जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि आज सूर्य देव की पूजा भी आपको लाभ दिला सकती ह। अब आप सोचने लगेंगे कि भला देेवी दुर्गा के अलावा इस दिन सूर्य देव की पूजा का क्या संबंध है। तो बता दें क्योंकि इस बार मासिक दुर्गाष्टमी रविवार के दिन पड़ी है, इसलिए सूर्य देव की उपासना भी काफी शुभ मानी जा रही है। 
PunjabKesari, Surya mantra, Lord Surya, Surya Dev, सूर्य देव, सूर्य, Worship Of Surya Dev, Surya mantra in hindi, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra In hindi, Vedic Shalokas
किंतु आप में से कुछ लोग अब ये सोचने लगे होंगे कि अब तो सूर्य देव की आराधना का समय बीत चुका है तो आपको बता दें ऐसा नहीं है सूर्यास्त से पहले आप अभी सूर्य देव को प्रसन्नकर उनकी कृपा पा सकते हैं। धार्मिक तथा ज्योतिष शास्त्र में इनके कुछ मंत्रों का उल्लेख मिलता है। इनमें वर्णन किया गया है इन मंत्रों का उच्चारण करने से शिक्षा से लेकर करियर तक में हर तरह की मुमकिन सफलता प्राप्त होती है। इसके अलावा इन मंत्रों के बारे में कहा जाता है कि अगक मधुर लालिमा वाले सूर्य देव के सामने इन मंत्रों का जाप किया जाए दोगुना लाभ प्राप्त होता है। 
PunjabKesari, Surya mantra, Lord Surya, Surya Dev, सूर्य देव, सूर्य, Worship Of Surya Dev, Surya mantra in hindi, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra In hindi, Vedic Shalokas
अगर सुबह निम्न बताए गए मंत्रों का जप नहीं किया जाए तो संध्या के समय फिर से सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम करें और पूरी श्रद्धापूर्वक निम्न किसी भी मंत्र का जप करें। 
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ भास्कराय नम:।
ॐ रवये नम: ।
ॐ मित्राय नम: ।
ॐ भानवे नम:
ॐ खगय नम: ।
ॐ पुष्णे नम: ।
ॐ मारिचाये नम: ।
ॐ आदित्याय नम: ।
ॐ सावित्रे नम: ।
ॐ आर्काय नम: ।
ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
PunjabKesari, Surya mantra, Lord Surya, Surya Dev, सूर्य देव, सूर्य, Worship Of Surya Dev, Surya mantra in hindi, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra In hindi, Vedic Shalokas

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!