Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Aug, 2024 09:16 AM
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णता दिवस को समर्पित तख्त श्री दमदमा साहिब में स्नान की सेवा व शाम को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सुख आसन की सेवा निभाने वाली संगत के साथ-साथ नगरवासी व गुरसिख
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तलवंडी साबो (मुनीश): श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णता दिवस को समर्पित तख्त श्री दमदमा साहिब में स्नान की सेवा व शाम को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सुख आसन की सेवा निभाने वाली संगत के साथ-साथ नगरवासी व गुरसिख संगत की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सुवाइमान होने के लिए चांदी का पीड़ा साहिब तख्त श्री दमदमा साहिब को भेंट किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त पीड़ा साहिब को 13 किलो 700 ग्राम सागबान की लकड़ी से तैयार कर उस पर 2 किलो 300 ग्राम चांदी चढ़ाई गई है। संगत द्वारा पटियाला के एक फर्नीचर हाऊस से तैयार करवाए गए इस पीड़ा साहिब को सरबलोह के पांच शस्त्र सजाकर श्री दमदमा साहिब में लाया गया।