Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Sep, 2023 07:53 AM
ज्योतिष शास्त्र में तांबे को शुभ और पवित्र धातुओं में से एक माना जाता है। तांबे के लोटे से पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Tambe ke lote ke upay: ज्योतिष शास्त्र में तांबे को शुभ और पवित्र धातुओं में से एक माना जाता है। तांबे के लोटे से पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है। वैसे ही तांबे के लोटे से रोजाना सूर्य देव को जल देने से कुंडली में स्थित सूर्य के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में तांबे से जुड़े कई ऐसे ज्योतिष उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति की कमी नहीं रहती और मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन उपायो के बारें में
If money doesn't work, do this remedy with a copper pot पैसा नहीं टिकटा तो तांबे के लोटे से करें यह उपाय
रोजाना सोने से पहले तांबे के लोटे में पानी भरकर सिरहाने के पास रखकर सो जाएं। सुबह उठकर इस जल को घर के किसी पौधे में डाल दें। ऐसा करने से आर्थिक, मानसिक और तनाव संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
If there is any obstacle in work, then take measures with copper काम में आ रही है कोई बाधा तो तांबे से करें उपाय
अगर किसी काम में बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, मेहनत का पूरा फल नहीं मिल रहा तो तांबे के लोटे में पानी डालें और थोड़ा सा सिंदूर डालकर सोते समय अपने सिरहाने रख लें। सुबह उठकर इस पानी को तुलसी के पौधे में डाल दें।
Remedy with copper for sun and mangal defects in the horoscope कुंडली में स्थित सूर्य और मंगल दोष के लिए तांबे के लोटे से करें ये उपाय
अगर किसी की कुंडली में मंगल और सूर्य की स्थिति कमजोर है, तो तांबे के लोटे में पानी भरकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में लाभ मिलता है और हर समस्या से छुटकारा मिलता है।
Do remedies with copper to remove discord कलह-क्लेश दूर करने के लिए तांबे के लोटे से करें ये उपाय
घर में बेवजह किसी न किसी बात पर कलह-क्लेश होता रहता है तो सुबह स्नान के बाद एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें चावल और एक चुटकी सिंदूर डालकर सूर्यदेव को चढ़ाएं।
Take measures with copper to remove financial crisis आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तांबे के लोटे से करें ये उपाय
बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है तो रोजाना सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और साथ में उनके मंत्रों का भी जाप करें।
सूर्यदेव के मंत्र
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य: