mahakumb

इस तांत्रिक गणेश मंत्र से पूरा कर सकते हैं आप अपना हर काम

Edited By Lata,Updated: 18 Dec, 2019 01:16 PM

tantrik ganesh mantra

आज के समय में हर कोई अपनी-अपनी लाइफ में किसी न किसी बात को लेकर परेशान है। हर कोई अपनी

शास्त्रों की बात जानें धर्म के साथ
आज के समय में हर कोई अपनी-अपनी लाइफ में किसी न किसी बात को लेकर परेशान है। हर कोई अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कोई न कोई साधन जरूर अपनाता है, जैसे ज्योतिष उपया, मंत्र या कई बार इंसान परेशानी में तांत्रिक उपाय भी करता है। आज बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन व्यक्ति को उसकी हर परेशानी से मुक्ति दिला सकता है। गणेश तांत्रिक मंत्र का जप सूर्यास्त करने से लाभ मिल सकता है। ध्यान रखें जिस स्थान पर उक्त तांत्रिक गणेश मंत्र का जप करें वह स्थान शांत एवं पवित्र हो, तब यह मंत्र अतिशीघ्र सिद्ध हो जाता है। 
PunjabKesari, tantrik ganesh mantra, ganesh mantra
मंत्र जप विधि 
बुधवार के दिन अपने घर में ही या किसी गणेश मंदिर में इस मंत्र का जप करना चाहिए। 

जप से पहले पवित्र स्थान में कुशा या कंबल के आसन पर बैठकर भगवान् गणराज विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। गाय के घी का एक दीपक जलाएं, जब तक मंत्र जप चलता रहे, तब तक दीपक भी जलते रहना चाहिए। 

पूजन के बाद मोती या स्फटीक की माला से ग्यारह सौ बार जप करना है। इस गणेश तांत्रिक का जप बुधवार के दिन सूर्यास्त के बाद करें।
PunjabKesari, tantrik ganesh mantra, ganesh mantra
तांत्रिक गणेश मंत्र 
ॐ गणपति यहाँ पठाऊ तहां जावो दस कोस आगे जा ढाई कोस पीछे जा दस कोस सज्जे दस कोस खब्बे मैया गुफ्फा की आज्ञा मन रिद्धि सिद्धि देवी आन अगर सगर जो न आवे तो माता पारवती की लाज ॐ क्राम फट स्वाहा।।

इस तांत्रिक गणेश मंत्र के जप से पूर्व अपने गुरु का पूजन जरूर करें। श्रीगणेश जी के साथ देवी रिद्धि और सिद्धि का भी पूजन करें। 

पूजन में गणेश जी को मोदक, दुर्वा, ऋतुफल का भोग लगाएं। 
PunjabKesari, tantrik ganesh mantra, ganesh mantra
मंत्र जप के बाद श्री गणेश चालीसा एवं गणेश जी की आरती का पाठ अवश्य करें। 

ग्यारह सौ बार तांत्रिक गणेश मंत्र का जप करने के बाद गरीब विद्यार्थियों को सफेद पेन, कापी आदि दान करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!