Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Sep, 2023 07:25 AM
मेष- आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि किसी काम को लेकर समस्या आ रही थी तो वह दूर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि किसी काम को लेकर समस्या आ रही थी तो वह दूर होगी। छात्रों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में आ रही परेशानी को खत्म करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
वृषभ- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ने का मौका मिलेगा। छात्र अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मिथुन- ऑफिस के किसी काम को लेकर परेशानी बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। जीवनसाथी की नाराजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे। शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क- मेहनत रंग लाएगी, बिजनेस बढ़ाने के नए-नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह दूर होगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। परिवार के साथ बैठकर अपनी मन की बातें शेयर करेंगे। गाड़ी ध्यान से चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है।
सिंह- आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। कला-कौशल में सुधार आएगा। किसी बड़े लक्ष्य की तरफ तेजी से आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे। किसी की बातों में आकर बैंक से जुड़े कामों को करने में जल्दबाजी न करें। साझेदारी में किए गए किसी काम में कामयाबी मिलेगी।
कन्या- आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मेहनत और लगन से काम करके खुशी मिलेगी। घर में रंगाई-पुताई का काम शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। छात्रों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकता है। बच्चों की खुशी के लिए उनके साथ पिकनिक पर जा सकते हैं।
तुला- प्राइवेट जॉब करने वालों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। साथी के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाएंगे। ससुराल पक्ष से कोई महत्वपूर्ण खबर सुनने को मिलेगी। संतान के भविष्य को लेकर मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर अधिकारियों से बहस हो सकती है। दोस्त का स्वार्थी व्यवहार दुख दे सकता है। अगर परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान है तो उसके टलने की संभावना है।
धनु- नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना है। जो छात्र सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उन्हें सफलता मिलेगी। परिवार में किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में व्यस्त रहेंगी। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
मकर- कारोबारियों को बहुत ही सोच-समझ कर किसी काम में पैसा निवेश करने की जरूरत है। समाज में रुतबा बढ़ेगा और लोग आपको अपनी प्रेरणा समझेंगे। घर का सामान खरीदने में आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
कुम्भ- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहना वाला है। जो लोग नौकरी की तलाश में थे, उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है। परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। छात्र अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर कर मुकाम हासिल करेंगे। घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी दोस्त की मदद से कार्यक्षेत्र में मिला हुआ काम समय पर पूरा कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को परिवार वालों से शादी के लिए हरी झंडी मिलेगी। परिवार वालों के साथ मिलकर किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बना सकते हैं।