Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Nov, 2023 06:54 AM
मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। घर से दूर जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह अपने परिवार के सदस्यों से मेल-मिलाप करने आ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। घर से दूर जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह अपने परिवार के सदस्यों से मेल-मिलाप करने आ सकते हैं। संतान के भविष्य को लेकर कोई अहम फैसला लेंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
वृष- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सरकारी काम को पूरा करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोग नई डील फाइनल कर सकते हैं। किसी पुराने दोस्त की शादी में शामिल होने का मौका मिलेगा। सिर में भारीपन रहेगा।
मिथुन- आज का दिन आपके लिए व्यस्त रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को लेकर परेशान रहेंगे। बहन की शादी पक्की होने से घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। जीवन में आ रहे बदलाव को देखने का सकारात्मक नजरिया रखें। घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
कर्क- कर्क राशि वालों आज का दिन आपका खुशनुमा बना रहेगा। इस राशि के युवा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे। ऑफिस में बॉस के साथ बैठकर किसी विशेष बात पर चर्चा कर सकते हैं। सेहत ठीक रहेगी।
सिंह- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आसपास के लोग आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। पिता के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस करने के बारे में विचार बना सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
कन्या- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस राशि के युवा अपना कोई काम कल पर टालने की कोशिश न करें। परिवार में सुखद वातावरण का माहौल बना रहेगा। ऑफिस में आपको कोई नयी पोस्ट मिल सकती है। कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का प्लान बनाएंगे।
तुला- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। घर के कामों में माता का सहयोग करेंगे। जीवनसाथी आपको कोई खूबसूरत तोहफा देने का मन बनाएंगे। घर में विदेशी मेहमानों के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। किसी को उधार देने से बचें। सेहत का खास ख्याल रखें।
वृश्चिक- इस राशि के युवा कई दिनों से जिस काम को पूरा करने के बारे में सोच रहे थे, वो किसी की मदद से पूरा हो जाएगा। इस राशि के छात्र परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। साथी की नाराजगी को दूर करने के लिए कोई उपहार देंगे। वजन में अचानक से बदलाव हो सकता है।
धनु- आज का दिन आपके लिए एक नया बदलाव लेकर आने वाला है। कई दिनों की कड़ी मेहनत और बिजी लाइफ के बाद परिवार के साथ पार्टी का मजा लेंगे। इस राशि के बिजनेस कर रहे लोगों को धन लाभ होने की उम्मीद है। लव पार्टनर के साथ एकांत में समय बिताने का मौका मिलेगा।
मकर- मकर राशि वालों के लिए आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। भाई-बहन के साथ रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। बहुत दिनों से जॉब के लिए अप्लाई कर रहे लोगों को किसी अच्छी कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है।
कुम्भ- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। काम को लेकर किसी पर भी भरोसा न करें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। माता के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है। उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा। पार्टनर की कमजोरियों को समझने की कोशिश करेंगे।
मीन- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यात्रा के दौरान किसी करीबी रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है। इस राशि के इंजीनियर के लिए आज का दिन काफी फायदेमंद रहेगा। ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।