Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Dec, 2023 07:23 AM
मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है।ऑफिस के किसी काम को पूरा करने में किसी दोस्त की मदद लेनी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है।ऑफिस के किसी काम को पूरा करने में किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
वृष- नया व्यापार शुरू करने में आ रही मुश्किलें दूर होंगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस राशि वाले अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। किसी यात्रा का विचार आपको मन ही मन उत्साहित कर सकता है। सेहत का ध्यान रखें।
मिथुन- आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलवाने वाला रहेगा। युवाओं की किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें अच्छा मौका हाथ लग सकता है। लव पार्टनर की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिलेगा।
कर्क- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। छात्र जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें। बहन के लिए आए रिश्ते को लेकर परिवार के साथ विचार कर सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।
सिंह- आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए उत्तम रहने वाला है। आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी सौंपी जा सकती है। इस राशि के छात्रों को विदेश जाने का सुनहरी मौका मिल सकता है।
कन्या- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहना वाला है। माता के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बना सकते हैं। अपने मन की बात किसी दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं। भाई की सेहत को लेकर मन सारा दिन परेशान रहेगा।
तुला- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में काम को लेकर किसी अधिकारी से बहस होने की संभावना है। लव लाइफ में रोमांस की कमी देखने को मिलेगी। शादीशुदा लोग हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
वृश्चिक- आज वृश्चिक राशि वाले अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। सरकारी जॉब कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है।
धनु- आज का दिन आपके लिए कारोबार की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। परिजनों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी मित्र के घर दावत पर जाएंगे। संतान की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। घर के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। लव लाइफ में पहले से मधुरता बनी रहेगी। पिता का साथ मिलने से ऑफिस का कोई जरूरी काम पूरा हो जाएगा।
कुम्भ- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस राशि के जो लोग दूसरे राज्य में व्यापार करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। ससुराल पक्ष से कोई तोहफा मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी जो परेशानी चल रही है, वो दूर होगी।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे पूरे दिन आप उत्साहित रहेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहें।