Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jan, 2024 07:24 AM
![tarot card rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_07_24_148203814tarotrashifal-ll.jpg)
मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। लंबे समय से अटके हुए सरकारी काम पूरे होंगे। वैवाहिक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। सेहत ठीक रहेगी।
वृष- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। किसी काम में आ रही समस्याओं को लेकर पिता जी से बातचीत करेंगे। अनुभवी व्यक्ति से मेल-मिलाप हो सकता है। नए काम की शुरुआत के लिए समय बहुत शुभ है। सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है। छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लव लाइफ में प्यार की बेशुमार बहार छाई रहेगी।
कर्क- आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। माता-पिता से किए गए किसी वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगे। युवाओं को किसी बड़ी कंपनी से ऑफर मिल सकता है। बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे।
सिंह- आज सिंह राशि वालों को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें।
कन्या- व्यवसाय कर रहे लोगों के व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। किसी बात को लेकर लव पार्टनर से बहस हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों को पार्टनर से धोखा मिलने की संभावना है। संतान की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
तुला- तुला राशि के लोगों के लिए दिन आनंदमय रहने वाला है। इस राशि के युवा अपने भविष्य को लेकर माता-पिता से खास बातचीत कर सकते हैं। भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। छात्र परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करेंगे।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन संबंधी मदद मिल सकती है। वर्किंग महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारी को पूरी करने की कोशिश करेंगी। अविवाहित लोग शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
धनु- इस राशि के लोग भाई के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं। अपनी किसी गलती के कारण बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। कानूनी मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। आंखों में जलन रहेगी।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए उत्तम रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी पुराने दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई बड़ी डील मिल सकती है।
कुम्भ- कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए सहकर्मियों का साथ मिलेगा। इस राशि के छात्र परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी दोस्त के घर दावत पर जाएंगे। सिंगल लोग ऑफिस में किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
मीन- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों में कोई मतभेद चल रहा था, तो वह दूर होगा। बिजनेस संबंधी काम को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है। परिवार के साथ मिलकर कहीं घूमने जा सकते हैं।