Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Mar, 2024 06:40 AM
मेष- आज का दिन बाकि के दिनों से काफी बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र की किसी सीक्रेट बात को किसी बाहर वाले के साथ शेयर न करें। पुराने दोस्तों के साथ मिलकर यादें
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन बाकि के दिनों से काफी बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र की किसी सीक्रेट बात को किसी बाहर वाले के साथ शेयर न करें। पुराने दोस्तों के साथ मिलकर यादें ताजा होंगी। सेहत में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। दिनचर्या में बदलाव करेंगे।
वृष - आज बिजनेस संबंधी कोई नई स्कीम लागू करने के बारे में सोचेंगे। ऑफिस के हर काम को बहुत ही ध्यान से करें। युवा वर्ग अपने काम को कल पर न टालें। अपने मन को शांत रखने के लिए कुछ समय एकांत में बिताएंगे। सेहत भी ठीक रहेगी।
मिथुन- आज के ऑफिस का काम में काफी बिजी रहेंगे। पार्टनर के साथ प्रेम-प्यार बना रहेगा। दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनेगा। कोई नया व्यापार खोलने का प्लान बनाएंगे। सेहत में जो दिक्कत थी वो ठीक हो जाएगी।
सिंह- आज मन ऑफिस के किसी काम की वजह से परेशान रहेगा। व्यापार के किसी काम वजह से यात्रा पर जाना पड़ सकता है। घर की बात किसी बाहरवाले के साथ शेयर न करें। मन को शांत करने के लिए मैडिटेशन का सहारा लेंगे।
कर्क- आज का दिन काफी खुशनुमा रहेगा। व्यापार में थोड़ा संभल कर चलना होगा। कार्यक्षेत्र में माहौल काफी शांत और खुशनुमा रहेगा। सेहत की बात करें तो सर दर्द होने की सम्भावना है। युवा वर्ग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करेंगे।
कन्या- आज का ज्यादा समय मौज-मस्ती में बीतेगा। काम के सिलसिले में काफी लोगों से मुलाक़ात संभव है। घर का वातावरण भी काफी शांत रहेगा। व्यापार में अचानक से लाभ देखने को मिलेगा। पार्टनर के साथ शॉपिंग करने जाएंगे। सेहत भी सही रहेगी।
तुला- आज तुला राशि के जातक काम करने में काफी बिजी रहेंगे। युवाओं का आत्मविश्वास उनको परेशानी में डाल सकता है। व्यापार में कोई आपका खास ही आपको नुकसान पहुंचा सकता है। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस होने की सम्भावना है।
वृश्चिक- आज बदलते मौसम की वजह से सेहत खराब होने की सम्भावना है। आपके आलास की वजह से कार्यक्षेत्र में अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। अटका हुआ धन वापिस मिलेगा। दोस्तों से मिलने का प्लान बनाएंगे। बच्चे खेल-कूद में समय बिताएंगे।
धनु- आज पुरानी किसी बात की वजह से परिवार वालों के साथ मन-मुटाव हो सकता है। छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे रहेंगे। अपने व्यापार को बढ़ाने के बारे में सोचेंगे। गलत संगत से दूरी बनाए रखें। खांसी और जुकाम जैसी समस्या परेशान कर सकती है।
मकर- आज का दिन ठीक-ठाक ही रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है। पैसों से संबंधित लेन-देन न करें। रिलेशनशिप की नीव को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
कुंभ- कारोबार के लिहाज से आज का दिन बेहद ही शानदार रहने वाला है। ऑफिस में कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से पूरा कर लेंगे। आर्थिक दशा पहले से ज्यादा बेहतर रहेगी। बाहरी खान-पान की वजह से गला खराब होने की सम्भावना है।
मीन- आज दिन की शुरुआत किसी सुखद समाचार के साथ होगी। दोपहर बाद मन किसी बात को लेकर चिंतित रहेगा। इनकम के सोर्स भी बढ़ेंगे। पार्टनर के साथ बढ़िया तालमेल बना रहेगा। सरकारी मामले अभी अटके रहेंगे।