Edited By Prachi Sharma,Updated: 17 May, 2024 06:43 AM
मेष- आज धन के लिहाज से समय काफी बेहतरीन रहने वाला है। कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं। युवाओं
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज धन के लिहाज से समय काफी बेहतरीन रहने वाला है। कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं। युवाओं को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सेहत के लिहाज से कोई दिक्कत नहीं आएगी।
वृष- आज कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बढ़ता हुआ दिखाई देगा। किसी को आर्थिक मदद देने से पहले एक बार अवश्य सोच लें। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बहुत से नए मौके मिलेंगे। बेवजह की लड़ाई-झगड़े से बचें। सेहत में गिरावट देखने को मिलेगी।
मिथुन- जिन लोगों का अपना व्यापार है उनको बहुत फायदा मिलेगा। बच्चे पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म हो जाएगी। कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
कर्क- आज पार्टनर के साथ डिनर पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी भी तरह का महत्वपूर्ण फैसला घरवालों से पूछ कर ही लें। कार्यक्षेत्र में अपनी योजना को लागू करने का विचार बनाएंगे। छात्र अपने पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें।
सिंह- आज कार्यक्षेत्र में अपने काम को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है। युवा वर्ग अपनी सुख-सुविधा के लिए धन खर्च करेंगे। छात्र अपने पढ़ाई को लेकर कोई भी निर्णय सोच-समझ कर करें। नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या- आज का दिन बेहद ही बेहतरीन रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है। सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है। युवा वर्ग नए काम को लेकर काफी उत्सुक रहेंगे। किसी भी काम को जल्दबाजी में करने की कोशिश न करें।
तुला- आज नौकरीपेशा वालों पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। छात्र अपने विषय को लेकर पूरी रिसर्च कर लें। कोर्ट से जुड़ा कोई मसला था तो वो भी हल होता दिखाई देगा। दोस्तों के साथ कहीं दूर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
वृश्चिक- आज बहुत दिनों बाद व्यापार से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। धन के लिहाज से आपका समय काफी सही रहेगा। प्राइवेट नौकरी करने वालों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा।
धनु- आज आर्थिक दशा को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। युवा वर्ग अपनी वाणी पर खास संयम रखें। कानून से जुड़ा फैसला आपके हक़ में आता हुआ दिखाई देगा। बाहर के खान-पान पर थोड़ा नियंत्रण रखें।
मकर- आज सामाजिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। कानूनी मुद्दों में आज आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। विद्यार्थी आज किसी प्राइवेट संस्थान में दाखिला लेने का मन बनाएंगे।
कुम्भ- कारोबार में फंसा हुआ पैसा आज मिलने की संभावना है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ शाम को घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
मीन- आज स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ेगा। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की सम्भावना है। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। संतान की शिक्षा सम्बन्धी कोई सफलता मिलने की उम्मीद है।