Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Nov, 2024 09:56 AM
![tarot card rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_14_55_599114158tarotcardrashifal-ll.jpg)
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के युवा अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
वृष - आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिलने की संभावना है। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। इस राशि के छात्र परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करेंगे।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। ऑफिस में किसी काम को लेकर अधिकारियों के साथ बहस हो सकती है। जीवनसाथी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। मन को शांत रखने के लिए मंदिर जाएंगे।
कर्क- आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मनचाहे बदलाव करेंगे। साथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है। सेहत के मामले में दिन मिलाजुला रहेगा।
सिंह- आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। माता का कोई काम पूरा करने के लिए बैंक के चक्कर लगा सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
कन्या- आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। ऑफिस की तरफ से ऑनलाइन कोई बिजनेस मीटिंग जॉइन कर सकते हैं। इस राशि के मैरिड कपल्स का दिन रोमांस से भरा रहने वाला है। सेहत अच्छी रहेगी।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। इस राशि के छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहेंगे। संतान की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
वृश्चिक- आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। जीवनसाथी की तरफ से कोई गुड न्यूज मिल सकती है। पिता की सलाह से आपको अपने बिजनेस में काफी मदद मिलेगी। किसी बचपन के फ्रेंड से सोशल मीडिया पर बात हो सकती है।
धनु- व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें नहीं तो पछताना पड़ सकता है। जो लोग रिलेशन में हैं, वो एक-दूसरे के साथ अकेले में समय व्यतीत करेंगे। इस राशि की महिलाएं घर के कामों में व्यस्त रहेंगी। सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे।
मकर- आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। घर में किसी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। सिर में भारीपन रहेगा।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिलेगी। किसी को कोई उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है। कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है। पेट दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे।